मुंबईः फिल्मनिर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने कहा कि उनकी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'शिकारा' कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है, जो कि बहुत ही सीरियस अनुभव था, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब वह नए 'मुन्ना भाई' प्रोजेक्ट पर ध्यान देंगे क्योंकि वह एक फन फिल्म बनाना चाहते हैं.
'शिकारा' के प्रमोशनल इवेंट में विधु ने कहा, 'मैं सच में 'मुन्ना भाई' फिल्म बनाना चाहता हूं. यह (शिकारा) बहुत थका देने वाली फिल्म थी लेकिन यह मेरे दिल के बेहद करीब है. मैं अब कुछ फन फिल्में बनाना चाहता हूं. मैं लंबे समय से 'मुन्ना भाई' करना चाह रहा हूं. फाइनली अब हमारे पास कुछ ऐसा है जो मैं करना चाहता हूं.
मुन्ना भाई फ्रेंचाइजी की दो फिल्में 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' (2003) और 'लगे रहो मुन्ना भाई' (2006) ब्लॉकबस्टर रही है. दोनों फिल्मों को राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया था और संजय दत्त के साथ अरशद वारसी, मुन्ना भाई और सर्किट के किरदार में नजर आए थे.
पढे़ं- ऋषि कपूर हैं इंफेक्शन से पीड़ित, करा रहे हैं इलाज
बतौर निर्माता, क्या करीब एक दशक बाद वह पुरानी कास्ट के साथ ही काम करेंगे? इसके जवाब में चोपड़ा ने कहा, 'यह (मुन्ना भाई 3) संजय दत्त के साथ होगी, उम्मीद है, वे सभी इसमें होंगे.'
जब निर्माता से पूछा गया कि उनके जेहन में फिल्म की कोई अनुमानित डेट्स हैं, तो 'परिंदा' निर्माता ने बताया, 'मैं यह कैसे कह सकता हूं.. मैं इस पर 10 (फरवरी) से काम करने जा रहा हूं. हमें सही आइडिया मिल गया है लेकिन हमें इसपर अभी काम करना है. मैं नहीं कह सकता कि इसे बनाने में कितना समय लगेगा लेकिन मैं सच में इसे बनाना चाहता हूं, क्योंकि मैं जहां जाता हूं लोग इस पर बात करते हैं. यहां तक कि लोग एयरपोर्ट पर भी मुझसे इसके बारे में पूछते हैं, 'मुन्ना भाई कब आएगी?' तो, लोग हमसे नाराज हो जाए इससे पहले हमें इसे बनाना होगा.
न्यू कमर एक्टर्स आदिल खान और सादिया स्टारर 'शिकारा' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
इनपुट्स- आईएएनएस