हैदराबाद : पुलवामा अटैक के बाद पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है. सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर सेलेब्स ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. बॉलीवुड के कई सितारों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. इस सबके बीच डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने एक सवाल सामने रखा है.
अनुभव पिछले साल फिल्म मुल्क का निर्देशन कर चुके हैं. इस फिल्म में ऋषि कपूर, तापसी पन्नू जैसे सितारे नज़र आए थे. अनुभव ने अपने ट्वीट में लिखा, मुझे समझ नहीं आता. हम कहते हैं कि हम उनके साथ तब तक बातचीत नहीं करेंगे जब तक वे आतंकवाद को खत्म नहीं करते'.
I don't get it.... "We will not talk until you stop the terror campaign"... They don't stop the terror campaign... We don't talk... Our Soldiers get killed... We salute them.. Repeat. What is the fault of the soldiers??? That we can't talk or solve???? Unfair on them.....
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) February 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I don't get it.... "We will not talk until you stop the terror campaign"... They don't stop the terror campaign... We don't talk... Our Soldiers get killed... We salute them.. Repeat. What is the fault of the soldiers??? That we can't talk or solve???? Unfair on them.....
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) February 14, 2019I don't get it.... "We will not talk until you stop the terror campaign"... They don't stop the terror campaign... We don't talk... Our Soldiers get killed... We salute them.. Repeat. What is the fault of the soldiers??? That we can't talk or solve???? Unfair on them.....
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) February 14, 2019
अनुभव कहते हैं- "वे अपने आतंकवाद के कैंपेन को खत्म नहीं करते और हम बात नहीं करते. इस सबके बीच हमारे सैनिक शहीद होते हैं. हम उन्हें नमन करते हैं, लेकिन इनमें हमारे जवानों की गलती क्या है? क्या हम इसे बातचीत या किसी और तरीके से सुलझा नहीं सकते? ये हमारे वीर सैनिकों के लिए बिल्कुल जायज़ नहीं है."
बता दें कि पुलवामा हमले को कश्मीर में पिछले दो दशक का सबसे खतरनाक हमला घोषित किया गया है. सरकार से लेकर विपक्ष तक इस हमले की कड़ी निंदा कर रहा है. वही सोनू निगम ने इस त्रासदी के बीच भी एक व्यंग्य करता हुआ वीडियो शेयर किया था. अक्सर पाकिस्तान का दौरा करने वाले उदारवादी जावेद अख्तर ने कहा कि अब ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के साथ संबंध रखना मुमकिन नहीं है और ये सब बर्दाश्त से बाहर है.
जावेद और उनकी पत्नी शबाना आज़मी ने पाकिस्तान का एक दौरा भी रद्द कर दिया है. इसके अलावा सलमान खान, आमिर खान, विक्की कौशल, अनुपम खेर, प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, स्वरा भास्कर, अक्षय कुमार, सुनील ग्रोवर, मनोज बाजपेयी, तापसी पन्नू, वरुण धवन जैसे सेलेब्स ने भी पुलवामा टेरर अटैक पर गुस्सा और खेद जताया है.