ETV Bharat / sitara

'मिस्टर इंडिया' रीबूट : अनाउंसमेंट के बाद बोनी और अनिल कपूर के रिश्तों में पड़ी खटास ? - बोनी कपूर मिस्टर इंडिया रीबूट

अनिल कपूर स्टारर सुपरहिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया रीबूट' की अनाउंसमेंट के साथ ही इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. अब खबर आ रही है कि बोनी कपूर ने बिना अनिल से सलाह किए फिल्म के रीबूट वर्जन के लिए हामी भर दी है.

ETVbharat
'मिस्टर इंडिया' रीबूटः अनाउंसमेंट के बाद बोनी और अनिल कपूर के रिश्तों में पड़ी खटास?
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 12:41 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:33 PM IST

मुंबईः 1987 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के रीबूट की अनाउंसमेंट हाल ही में निर्माता-निर्देशक अली अब्बास जफर ने की, लेकिन 'मिस्टर इंडिया रीबूट' की अनाउंसमेंट के साथ ही जितना उत्साह दर्शकों में दिखा उतनी ही इंडस्ट्री में हलचल हो गई.

'मिस्टर इंडिया रीबूट' की अनाउंसमेंट के बाद शुरू हुए विवादों में ताजा अपडेट यह है कि फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने आगामी फिल्म पर हामी भर दी है, जो कि शायद ओरिजिनल फिल्म के लीड अभिनेता और निर्माता के छोटे भाई अनिल कपूर को नागवार गुजरे.

  • Excited to partner with @ZeeStudios_ for an epic trilogy #MrIndia! It is a huge responsibility to carry forward an iconic character loved by everyone. Currently, working on the script, no actor has been locked till now. Once we lock the first draft of the script, casting begins!

    — ali abbas zafar (@aliabbaszafar) February 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रिपोर्ट्स के मुताबकि बोनी ने बिना अनिल से सलाह किए फिल्म को हां कह दिया क्योंकि वह प्रोड्यूसर हैं और तकनीकी रूप से उन्हें किसी से बिना सलाह किए भी अपनी मंजूरी देने का हक है.

हालांकि 'मिस्टर इंडिया' की अनाउंसमेंट के साथ ही सोनम कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपने पिता की ओर से नाराजगी जाहिर की थी. अपने पोस्ट में अभिनेत्री ने बताया कि अनिल कपूर से किसी ने मिस्टर इंडिया को दोबारा बनाने के बारे में पूछा तक नहीं.

पढ़ें- 'मिस्टर इंडिया' का रीमेक बनने से नाखुश हैं सोनम, कहा-'मेरे पिता से किसी ने नहीं पूछा'

इस मामले में सबसे पहले रिएक्ट करने वाले थे ओरिजनल फिल्म के निर्देशक शेखर कपूर ने.

शेखर कपूर ने फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद ही ट्वीट किया और बताया कि इस खबर को जानकर उन्हें धक्का लगा है.

निर्देशक ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'किसी ने मुझे 'मिस्टर इंडिया 2' नामक फिल्म के बारे में पूछा तक नहीं. मुझे लग रहा है कि वे सिर्फ बड़ा वीकेंड पाने के लिए टाइटल का इस्तेमाल कर रहे हैं. फिल्म के ओरिजिनल निर्माताओं की इजाजत के बिना वे न तो स्टोरी और न ही कैरेक्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.'

  • No one has even asked me or mentioned to me about this film called Mr India 2. I can only guess that they using the title to get a big weekend. For they cannot use the characters/story without permission from the original creators of the film. https://t.co/Set5eDH63j

    — Shekhar Kapur (@shekharkapur) February 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शेखर कपूर द्वारा निर्देशित 1987 की क्लासिक फिल्म में अनिल कपूर की लीडिंग लेडी थीं स्वर्गीय श्रीदेवी जी. उस समय एक अलग किस्म के सुपरहीरो के साथ फिल्म को रिलीज करना कामयाब रहा और फिल्म को क्रिटिक्स तथा दर्शकों ने खूब प्यार दिया.

मुंबईः 1987 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के रीबूट की अनाउंसमेंट हाल ही में निर्माता-निर्देशक अली अब्बास जफर ने की, लेकिन 'मिस्टर इंडिया रीबूट' की अनाउंसमेंट के साथ ही जितना उत्साह दर्शकों में दिखा उतनी ही इंडस्ट्री में हलचल हो गई.

'मिस्टर इंडिया रीबूट' की अनाउंसमेंट के बाद शुरू हुए विवादों में ताजा अपडेट यह है कि फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने आगामी फिल्म पर हामी भर दी है, जो कि शायद ओरिजिनल फिल्म के लीड अभिनेता और निर्माता के छोटे भाई अनिल कपूर को नागवार गुजरे.

  • Excited to partner with @ZeeStudios_ for an epic trilogy #MrIndia! It is a huge responsibility to carry forward an iconic character loved by everyone. Currently, working on the script, no actor has been locked till now. Once we lock the first draft of the script, casting begins!

    — ali abbas zafar (@aliabbaszafar) February 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रिपोर्ट्स के मुताबकि बोनी ने बिना अनिल से सलाह किए फिल्म को हां कह दिया क्योंकि वह प्रोड्यूसर हैं और तकनीकी रूप से उन्हें किसी से बिना सलाह किए भी अपनी मंजूरी देने का हक है.

हालांकि 'मिस्टर इंडिया' की अनाउंसमेंट के साथ ही सोनम कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपने पिता की ओर से नाराजगी जाहिर की थी. अपने पोस्ट में अभिनेत्री ने बताया कि अनिल कपूर से किसी ने मिस्टर इंडिया को दोबारा बनाने के बारे में पूछा तक नहीं.

पढ़ें- 'मिस्टर इंडिया' का रीमेक बनने से नाखुश हैं सोनम, कहा-'मेरे पिता से किसी ने नहीं पूछा'

इस मामले में सबसे पहले रिएक्ट करने वाले थे ओरिजनल फिल्म के निर्देशक शेखर कपूर ने.

शेखर कपूर ने फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद ही ट्वीट किया और बताया कि इस खबर को जानकर उन्हें धक्का लगा है.

निर्देशक ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'किसी ने मुझे 'मिस्टर इंडिया 2' नामक फिल्म के बारे में पूछा तक नहीं. मुझे लग रहा है कि वे सिर्फ बड़ा वीकेंड पाने के लिए टाइटल का इस्तेमाल कर रहे हैं. फिल्म के ओरिजिनल निर्माताओं की इजाजत के बिना वे न तो स्टोरी और न ही कैरेक्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.'

  • No one has even asked me or mentioned to me about this film called Mr India 2. I can only guess that they using the title to get a big weekend. For they cannot use the characters/story without permission from the original creators of the film. https://t.co/Set5eDH63j

    — Shekhar Kapur (@shekharkapur) February 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शेखर कपूर द्वारा निर्देशित 1987 की क्लासिक फिल्म में अनिल कपूर की लीडिंग लेडी थीं स्वर्गीय श्रीदेवी जी. उस समय एक अलग किस्म के सुपरहीरो के साथ फिल्म को रिलीज करना कामयाब रहा और फिल्म को क्रिटिक्स तथा दर्शकों ने खूब प्यार दिया.

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.