मुंबई: मौसमी चटर्जी के दामाद डिकी सिन्हा का कहना है कि वह गुजरे जमाने की अदाकारा के खिलाफ अगले माह मानहानि का केस दायर करेंगे.
मौसमी चटर्जी की बड़ी बेटी पायल का बीती 13 दिसंबर को निधन हो गया था, जिसके बाद अभिनेत्री ने दामाद डिकी समेत ससुरालियों पर बीमारी के दौरान अनदेखी करने का आरोप लगाया था. साथ ही कहा था कि वह पायल के पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगी. बीमार पायल की जिम्मेदारी लेने के लिए भी चटर्जी ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी.
अब डिकी सिन्हा ने दावा किया है कि मौसमी चटर्जी ने उनके और उनके परिवार पर झूठे आरोप लगाए हैं. इसके खिलाफ वह मानहानि का मुकदमा दाखिल करेंगे. अभी तक वह इसलिए चुप थे, क्योंकि उनका पूरा ध्यान उनकी बीमार पत्नी पायल पर था.
डिकी के मुताबिक, पायल की मौत के बाद उनके मायके के लोगों को अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए संदेश भेजे गए थे. एसएमएस किए थे. उन्होंने कहा, 'मुझे कुछ रीति-रिवाज को पूरा करना है, जिसमें समय लगेगा। मैं जनवरी में मौसमी चटर्जी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराऊंगा.'
पायल टाइप वन डायबिटीज से पीड़ित थीं. इसे जुवेनाइल डायबिटीज भी कहा जाता है. यह डायबिटीज बच्चों और किशोरों में इंसुलिन नहीं बनने के कारण होता है. 44 साल की पायल लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहीं, फिर पिछले साल अप्रैल 2018 में वह कोमा में चली गईं. जिसके बाद उन्हें उनके पति डिक्की सिन्हा घर ले गए. उनका फिजियोथैरेपी ट्रीटमेंट घर पर ही चल रहा था. बेटी के निधन के ठीक बाद मौसमी चटर्जी ने बेटी के ससुराल पर आरोप लगाए थे.