मुंबई: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी स्टारर 'मोतीचूर चकनाचूर' की डायरेक्टर देबमित्रा बिस्वाल ने कहा कि प्रोड्यूसर राजेश भाटिया ने स्टोरी लाइन बदलवाकर फिल्म पूरी तरह बर्बाद कर दी है.
पढ़ें: 'मोतीचूर चकनाचूर' का वेडिंग सॉन्ग 'कैसे बनेगी सरकार' रिलीज
दरअसल, प्रोड्यूसर ने इसी साल मार्च में क्रिएटिव डिफरेंस का हवाला देते हुए देबमित्रा समेत यूनिट के कई सदस्यों को फिल्म से निकाल दिया था. वहीं, अक्टूबर में देबमित्रा ने भाटिया पर आरोप लगाए थे कि वह सेट पर उनके साथ अपशब्दों का इस्तेमाल करते थे. अब जबकि फिल्म रिलीज हो गई है तो देबमित्रा उसमें दिखाई गई कहानी से संतुष्ट नहीं हैं.
एक बातचीत में देबमित्रा ने कहा, 'मुझे फिल्म तब दिखाई गई, जब कोर्ट ने भाटिया को नोटिस जारी कर इसे डायरेक्टर को दिखाने के लिए कहा. फिल्म देखने के बाद मैं हैरान रह गई. मैंने सोचा- हे भगवान उन्होंने क्या बना दिया.' जब उनसे पूछा गया कि फिल्म की डायरेक्टर तो वह ही हैं तो उन्होंने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं कि मैंने फिल्म डायरेक्ट की है. लेकिन उन्होंने कुछ हिस्सों को काटकर अनावश्यक शॉट जोड़ दिए. फिल्म में कुछ भी नहीं बचा. यह सी-ग्रेड भोजपुरी फिल्म की तरह लग रही है.'
देबमित्रा आगे कहती हैं, 'काश कि मैं फिल्म का अपना वाला वर्जन दिखा पाती. फाइट के बाद उन्होंने फिल्म को एडिट करने का फैसला लिया और भाटिया ने खुद ऐसा किया. कहानी भी पूरी तरह बदल दी गई है. यह वह कहानी नहीं है, जो मैंने डायरेक्ट की थी. उन्होंने मेरी फिल्म और करियर बर्बाद कर दिया.'
10-15 दिन पहले वायाकॉम 18 (प्रोडक्शन कंपनी) के सीनियर अधिकारियों ने मुझसे मेरा वाला वर्जन दिखाने के लिए कहा था. उन्हें यह पसंद भी आया था और वे इसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे थे. मैंने उनसे पूछा था कि क्या वे किसी समाधान पर पहुंचे? लेकिन ऐसा नहीं हुआ था. यह तय था कि फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी. शायद इसलिए वे भाटिया के वर्जन के साथ आए. मेरी फिल्म बर्बाद हो गई.'
देबमित्रा बताती हैं, 'उन्होंने मुझे डायरेक्टर के रूप में क्रेडिट दिया. फिल्म देखने के बाद मैंने उन्हें कॉल कर क्रेडिट लिस्ट से अपना नाम हटाने को कहा था, क्योंकि यह वह फिल्म नहीं, जो मैंने बनाई. यह वाकई डरावनी फिल्म है. मैंने तो सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की थी कि वे यह फिल्म न देखें.'