हैदराबाद: प्रियंका चोपड़ा वैसे तो हर वक्त ही खबरों में छाई रहती हैं. लेकिन इस वक्त उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें सुर्खियां बनी हुई हैं. अब देसी गर्ल प्रेंगनेंट हैं या नहीं? इस पर उनकी मम्मी मधु चोपड़ा का बयान सामने आया है.
दरअसल, कुछ दिन पहले प्रियंका न्यूयॉर्क फैशन वीक में पहुंची थीं. यहां उन्होंने मिनि स्कर्ट के साथ ब्लेजर पहना था. इस इवेंट की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, जिसमें उनका पेट थोड़ा बाहर निकला हुआ लग रहा है. ऐसे में हर तरफ उनकी प्रेग्नेंसी के चर्चे होने लगे.
लेकिन प्रियंका की प्रेग्नेंसी की खबरों को गलत बताते हुए उनकी मां ने इस पूरे मामले पर खुलकर अपनी बात रखी है. मधु चोपड़ा ने इसे कैमरे के एंगल की गलती बताया. उन्होंने कहा कि कैमरा के गलत एंगल की वजह से उन तस्वीरों में वह प्रेग्नेंट जैसी नजर आ रही हैं.
![Pic- Instagram](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2494318_689_2a84021c-4812-47ae-964a-965656cd7c68.png)
उन्होंने बताया कि इन अफवाहों के बाद उन्होंने एक्ट्रेस को फोन भी किया था. प्रियंका ने अपनी मां को बताया कि वह काफी थकी हुई थीं इसलिए उन तस्वीरों में उनका पॉश्चर कुछ झुका हुआ था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका शोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ फरहान अख्तर और ज़ायरा वसीम भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे.