मुंबईः प्रधानमंत्री मोदी के 69 जन्मदिन पर फिल्ममेकर संजयलीला भंसाली ने उन्हें खास तोहफा देते हुए उनके जीवन पर बन रही फिल्म 'मन बैरागी' का पोस्टर रिलीज किया है. मोदी पर बन रही नई फिल्म को लेकर सोशल मीडिया में भूचाल सा आ गया है, लेकिन फिल्म के को-प्रोड्यूसर महावीर जैन ने फिल्म को लेकर रूचिपूर्ण खुलासा किया है.
को-प्रोड्यूसर ने बताया मोदी हमारी फिल्म नहीं देखेंगे.
पीएम मोदी के जीवन पर बनी हिरोईक फिल्म (जो मोदी के जीवन के अनछुए पहलुओं का खुलासा करेगी) मन बैरागी के बारे में बोलते हुए महावीर जैन ने कहा, 'मोदी जी खुद के बारे में कंटेंट पढ़ना या देखना पसंद नहीं करते. वह खुश हैं कि हमने फिल्म बनाई, लेकिन वह देखेंगे नहीं.'
पढ़ें- मोदी के जन्मदिन पर भंसाली और प्रभास दे रहे यह खास तोहफा
फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं 'क्लब 60' के डायरेक्टर संजय त्रिपाठी, जिनकी आखिरी की फिल्मों में स्वर्गवासी फारूख शेख भी नजर आए थे.
इससे पहले सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने ट्वीटर पर 'मन बैरागी' का पोस्टर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी.
फिल्म के बारे में बताते हुए संजय लीला भंसाली ने कहा था, 'इस फिल्म को बनाने में उनकी दिलचस्पी इसलिए है क्योंकि पीएम मोदी का जीवन सार्वभौमिक अपील और संदेश रखता है. इसके अलावा इस फिल्म को बनाने के लिए बहुत रिसर्च किया गया है. मोदी के युवा दिनों ने मुझे विशेष रूप से प्रभावित किया है.'