मुंबई : अभिनेत्री प्राजकता कोली ने बृहस्पतिवार को कहा कि नेटफ्लिक्स की श्रृंखला 'मिसमैच्ड' के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी हो गई है.
संध्या मेनन की 2017 में आई किताब 'वेन डिंपल मेट रिषी' पर आधारित इस श्रृंखला पर इस वर्ष अगस्त से काम शुरू किया गया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कोली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'सीजन दो समाप्त हुआ' और इसमें उन्होंने अन्य सहयोगियों सफर, कृतिका भारद्वाज, तारुक रैना और अभिनव शर्मा को टैग किया. कोली को इससे पहले वरुण धवन और कियारा आडवाणी अभिनीत 'जुग जुग जियो' में देखा गया था. उन्होंने शूटिंग पूरी होने पर सभी साथी कलाकारों के साथ केक काटने और जश्न मनाने का वीडियो भी साझा किया.
पढ़ें :- कार्तिक आर्यन के साथ 'शहजादा' में दिखेंगे सनी हिंदुजा
'मिस्मैच्ड' रिषी (सराफ) और डिंपल (कोली) की प्रेम कहानी पर आधारित है.
(पीटीआई-भाषा)