हैदराबाद : रूस बीते 24 दिनों से यूक्रेन पर बमबारी कर रहा है. रुस के लगातार हमले से यूक्रेन रेत के ढेर में तब्दील हो रहा है. यूक्रेन में तबाही का मंजर देख लोगों के पैरों तले जमीन खिसक रही है. इधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की अपने देशवासियों की धरातल पर आकत दिन-रात रक्षा कर रहे हैं. जेलेंस्की इन दिनों अपने आउटफिट को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं. जेलेंस्की ने रूस के हमले के पहले दिन से ही एक ऑलिव ग्रीन रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है, जिस पर अब अमेरिका के फाइनेंशियल एक्सपर्ट पीटर चिफ ने भी चीप टिप्पणी की हैं. मजेदार बात यह है कि अमेरिका के फाइनेंशियल एक्सपर्ट के इस ट्वीट का जवाब बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने दिया है.
-
I understand times are hard, but doesn't the President of the #Ukraine own a suit? I don't have much respect for current members of the U.S. Congress either, but I still wouldn't address them wearing a t-shirt. I wouldn't want to disrespect the institution or the Unites States.
— Peter Schiff (@PeterSchiff) March 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I understand times are hard, but doesn't the President of the #Ukraine own a suit? I don't have much respect for current members of the U.S. Congress either, but I still wouldn't address them wearing a t-shirt. I wouldn't want to disrespect the institution or the Unites States.
— Peter Schiff (@PeterSchiff) March 16, 2022I understand times are hard, but doesn't the President of the #Ukraine own a suit? I don't have much respect for current members of the U.S. Congress either, but I still wouldn't address them wearing a t-shirt. I wouldn't want to disrespect the institution or the Unites States.
— Peter Schiff (@PeterSchiff) March 16, 2022
जेलेंस्की के कपड़ों पर मारा ताना
अमेरिका के फाइनेंशियल एक्सपर्ट पीटर चिफ ने एक ट्वीट कर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के कपड़ों पर तंज कसते हुए लिखा है, 'मैं समझ सकता हूं कि आप बुरे समय का सामना कर रहे हैं, लेकिन क्या यूक्रेन के राष्ट्रपति के पास खुद का एक सूट नहीं है, मेरे मन में यू.एस. कांग्रेस के मौजूदा सदस्यों के लिए भी बहुत सम्मान नहीं है, लेकिन मैं फिर भी उन्हें टी-शर्ट पहनकर संबोधित नहीं करूंगा, मैं संस्था या संयुक्त राज्य अमेरिका का अनादर नहीं करना चाहता'.
वहीं, बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने इस ट्वीट को अपनी इंस्टास्टोरी पर शेयर कर लिखा है, 'आप उन्हें कफलिंक पहनने के लिए कहें अगर कह सके तो....वाकई में, क्या हम सिर्फ वेशभूषा से प्रभावित हो वास्तविकता को भूल जाते हैं? राज्य के प्रमुख से यह उम्मीद करना कि संकट के समय में उनका सूट अच्छा हो'.
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने वर्ल्ड लीडर्स को अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में अमेरिकी कांग्रेस से अपील की थी. इस दौरान उन्होंने सांसदों से खचाखच भरे सभागार को युद्ध में अपने देश की तबाही और तबाही का एक ग्राफिक वीडियो दिखाया था, साथ ही इसमें देश के कोने-कोने में घर छोड़ने को मजबूर और लाचार लोगों के हालात भी दिखाए थे.
ये भी पढे़ं : यूक्रेन में जंग के बीच पुतिन की रैली, चीन ने कहा- अमेरिका ने रूस को उकसाया; बाइडेन ने की शी से वार्ता