मुंबई : मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन ने सोमवार को बताया कि आखिर वह कोविड-19 से ठीक होने के बावजूद प्लाज्मा दान करने में क्यों असमर्थ हैं. मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी के साथ कैप्शन में बताया कि आखिर किस वजह से वो प्लाज्मा डोनेट नहीं कर पाए हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मिलिंद ने कैप्शन में लिखा, जंगल में वापसी, मुंबई में गया था प्लाज्मा डोनेट करने, लेकिन मेरे पास डोनेट करने के लिए एंटीबॉडीज ही नहीं हैं. हालांकि, प्लाज्मा थेरेपी 100 प्रतिशत प्रभावशाली साबित नहीं हुई है, लेकिन इसे मददगार माना जा रहा है. इसलिए मैंने सोचा कि मैं जो कुछ भी अपनी ओर कर सकता हूं, मुझे करना चाहिए.
मिलिंद सोमन ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा, एंटीबॉडीज कम होने का अर्थ है कि मुझमें हल्के लक्षण थे और मैं एक और संक्रमण से लड़ सकता हूं, लेकिन किसी दूसरे इंसान की मदद नहीं कर सकता. मैं थोड़ा निराश हूं.
पढ़ें :- भूमि पेडनेकर ने शेयर किया 'मंडे मोटिवेशन'
55 वर्षीय अभिनेता अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. मिलिंद अक्सर फिटनेस से जुड़ी और एक्ससाइज करते हुए अपनी तस्वीरों और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.