मुंबई : "बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन महमूद अगर आज हमारे बीच होते तो, मंगलवार को 88 साल के हो जाते." यह इमोशनल नोट दिवंगत कॉमेडियन के जन्मदिन के मौके पर कॉमेडियन जॉनी लीवर ने लिखा.
उन्होंने ट्वीट में लिखा, "भाईजान आपसे प्यार करता हूं. आपको कभी भूला नहीं जा सकता. जन्मदिन मुबारक हो महमूद भाईजान.
ट्वीट के साथ उन्होंने महमूद की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह चार्ली चैपलिन लुक में नजर आ रहे हैं.
-
Love you Bhaijaan! You will never be forgotten.. Happy Birthday #Mehmood Bhaijaan❤️ pic.twitter.com/BNrOXGWAej
— Johny Lever (@iamjohnylever) September 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Love you Bhaijaan! You will never be forgotten.. Happy Birthday #Mehmood Bhaijaan❤️ pic.twitter.com/BNrOXGWAej
— Johny Lever (@iamjohnylever) September 29, 2020Love you Bhaijaan! You will never be forgotten.. Happy Birthday #Mehmood Bhaijaan❤️ pic.twitter.com/BNrOXGWAej
— Johny Lever (@iamjohnylever) September 29, 2020
दिग्गज को शुभकानाएं देने के लिए उनके फैंस ने भी ट्वीट किए.
एक फैन ने लिखा, "महमूद सर के जन्मदिन पर मैं उन्हें याद कर रहा हूं. वह फिल्म इंडस्ट्री के सुपर टैलेंटेड व्यक्ति थे."
एक अन्य ने लिखा, "अपने जमाने के सुपर स्टार. महमूद साहब के जन्मदिन पर मैं उन्हें याद कर रहा हूं."
पढ़ें : करीना ने शेयर की इनाया और तैमूर की एक प्यारी-सी तस्वीर
बता दें, महमूद को कॉमेडी का बादशाह कहा जाता था. उन्होंने 23 जुलाई 2004 को पेंसिल्वेनिया में आखिरी सांस ली.
(इनपुट-आईएएनएस)