मुंबईः फिल्ममेकर मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की सच्ची कहानी पर आधारित है, फिल्म में दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. मेघना का कहना है कि एसिड अटैक पीड़िताओं को 'बेचारी' की नजर से देखना बंद करके उनकी हिम्मत बढ़ानी चाहिए ताकि वह उस भयानक हादसे को भुला सके.
मेघना ने आईएएनएस को बताया, 'किसी भी एसिड-अटैक सर्वाइवर की कहानी के बारे में आम राय बहुत ही डिप्रेस करने वाली, भारी-भरकम और जगह के हिसाब से बदलती रहती है, मालती एक ऐसा कैरेक्टर है जो कैमरे में देखकर मुस्कुराती है और कहती है, 'अब खुश हूं तो क्या करूं'. हमें उनके साथ 'बेचारी' की तरह व्यवहार करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे नहीं हैं.'
'छपाक' से दीपिका के फर्स्ट लुक पोस्टर के रिलीज होने के साथ ही लोगों में फिल्म को लेकर काफी दिलचस्पी है. उसके बाद फिल्म के ट्रेलर ने तो लोगों को रूला ही दिया. दीपिका की कमाल की एक्टिंग, मेघना का नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्शन और इतनी स्ट्रॉंग स्टोरीलाइन ने फिल्म के ट्रेलर को बहुत ही कमाल का बना दिया.
पढ़ें- टीवी पर्सनालिटी और शेफ जगी जॉन घर में मृत पाई गईं
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर दीपिका पादुकोण की आंखों से भी आंसू छलक आए थे क्योंकि उन्होंने भी पहली बार ट्रेलर देखा था. मेघना ने दीपिका की स्किल्स के बारे में बात करते हुए बताया था कि अभिनेत्री सिर्फ एक दो बार और वह भी कुछ समय के लिए ही लक्ष्मी से मिली थीं और उनके कैरेक्टर की बारीकियों को अपने अंदर बसा लिया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म में अभिनेत्री के अलावा विक्रांत मैसी भी लीड रोल में हैं. फॉक्स स्टार स्टूडियोज और दीपिका पादुकोण की होम प्रोडक्शन कंपनी द्वारा प्रोड्यूस फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
इनपुट्स- आईएएनएस