मुंबई: मीजान जाफरी की डेब्यू फिल्म 'मलाल' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. एक्टर इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी कड़ी में एक चैट शो के दौरान मीजान ने बिग-बी की नातिन नव्या नवेली नंदा से शादी करने की इच्छा जताई और उनसे अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की.
दरअसल, मीजान और नव्या नवेली नंदा के रिलेशनशिप में होने की अफवाहें पिछले काफी वक्त से आ रही थीं. ऐसे में एक चैट शो के दौरान जब पूछा गया कि वह किसे मारना चाहेंगे? किससे शादी करना चाहेंगे और किसके साथ हुकअप करना चाहेंगे? तो मीजान ने इन सवालों के दिलचस्प जवाब दिए.
इस गेम (kill, marry and hook-up) में मीजान को तीन विकल्प दिए गए थे. ये विकल्प थे- नव्या नवेली नंदा, सारा अली खान और अनन्या पांडे. मीजान ने शादी के लिए नव्या नवेली नंदा को चुना जबकि सारा अली खान को हुकअप के लिए चुना और अनन्या को किल करने का फैसला किया.
मालूम हो कि मीजान और नव्या के थिएटर से बाहर आने की कुछ तस्वीरें पिछले साल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थीं. इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें आईं.
हालांकि गेम में मीजान ने नव्या का नाम जरूर लिया, मगर जब उनसे पूछा गया कि वह कब इस रिलेशनशिप को स्वीकार करेंगे तो वह इससे पूरी तरह मुकर गए. बजाए इस बात का हां या नहीं में जवाब देने के मीजान ने इस पर खुलकर सफाई दी.
मीजान ने कहा, "मैं क्यों स्वीकार करूं जब कोई रिलेशनशिप में है ही नहीं." इस बारे में सफाई देते हुए उन्होंने कहा, "कोई रिलेशनशिप नहीं है, ठीक है. हम दोस्त हैं. दोस्ती का भी एक रिश्ता होता है. यह बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड टाइप का डेटिंग रिलेशनशिप नहीं है."
मीजान ने कहा, "क्योंकि हम अपने बाकी दोस्तों को छोड़ कर साथ में थिएटर से बाहर निकले तो इसका मतलब ये नहीं है कि... खैर छोड़िए."
मीजान ने इस बात का भी जवाब दिया कि नव्या के साथ नजर आई कुछ तस्वीरों में उन्होंने अपना चेहरा क्यों छुपाया है. उन्होंने कहा, "हम न्यूयॉर्क में साथ पढ़ा करते थे, और जो तस्वीरें वायरल हुई हैं वो तब की हैं जब हम साथ में फिल्म देखने जा रहे थे. मैंने अपना चेहरा इसलिए छुपाया हुआ था क्योंकि उन दिनों मैं सोशल मीडिया पर पॉपुलर होना नहीं चाहता था."
मीजान ने बताया कि वह नहीं चाहते हैं कि उनकी निजी जिंदगी को पब्लिक किया जाए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का चुनाव सोच समझ कर किया जाना चाहिए. मीजान ने साफ बताया कि वह अभी सिंगल हैं और अपने काम पर फोकस करना चाहते हैं.
गौरतलब है कि मीजान जल्द ही फिल्म 'मलाल' से डेब्यू करेंगे. इस फिल्म का निर्देशन मंगेश हदावले ने किया है. 'मलाल' से न सिर्फ मीजान डेब्यू कर रहे हैं बल्कि निर्देशक संजय लीला भंसाली की भतीजी शर्मिन सेहगल भी इस फिल्म से ही इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं.
अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा से शादी करना चाहते हैं मीजान? - Malaal
जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी फिल्म 'मलाल' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. हाल ही में एक्टर ने अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा से अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए.
मुंबई: मीजान जाफरी की डेब्यू फिल्म 'मलाल' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. एक्टर इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी कड़ी में एक चैट शो के दौरान मीजान ने बिग-बी की नातिन नव्या नवेली नंदा से शादी करने की इच्छा जताई और उनसे अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की.
दरअसल, मीजान और नव्या नवेली नंदा के रिलेशनशिप में होने की अफवाहें पिछले काफी वक्त से आ रही थीं. ऐसे में एक चैट शो के दौरान जब पूछा गया कि वह किसे मारना चाहेंगे? किससे शादी करना चाहेंगे और किसके साथ हुकअप करना चाहेंगे? तो मीजान ने इन सवालों के दिलचस्प जवाब दिए.
इस गेम (kill, marry and hook-up) में मीजान को तीन विकल्प दिए गए थे. ये विकल्प थे- नव्या नवेली नंदा, सारा अली खान और अनन्या पांडे. मीजान ने शादी के लिए नव्या नवेली नंदा को चुना जबकि सारा अली खान को हुकअप के लिए चुना और अनन्या को किल करने का फैसला किया.
मालूम हो कि मीजान और नव्या के थिएटर से बाहर आने की कुछ तस्वीरें पिछले साल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थीं. इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें आईं.
हालांकि गेम में मीजान ने नव्या का नाम जरूर लिया, मगर जब उनसे पूछा गया कि वह कब इस रिलेशनशिप को स्वीकार करेंगे तो वह इससे पूरी तरह मुकर गए. बजाए इस बात का हां या नहीं में जवाब देने के मीजान ने इस पर खुलकर सफाई दी.
मीजान ने कहा, "मैं क्यों स्वीकार करूं जब कोई रिलेशनशिप में है ही नहीं." इस बारे में सफाई देते हुए उन्होंने कहा, "कोई रिलेशनशिप नहीं है, ठीक है. हम दोस्त हैं. दोस्ती का भी एक रिश्ता होता है. यह बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड टाइप का डेटिंग रिलेशनशिप नहीं है."
मीजान ने कहा, "क्योंकि हम अपने बाकी दोस्तों को छोड़ कर साथ में थिएटर से बाहर निकले तो इसका मतलब ये नहीं है कि... खैर छोड़िए."
मीजान ने इस बात का भी जवाब दिया कि नव्या के साथ नजर आई कुछ तस्वीरों में उन्होंने अपना चेहरा क्यों छुपाया है. उन्होंने कहा, "हम न्यूयॉर्क में साथ पढ़ा करते थे, और जो तस्वीरें वायरल हुई हैं वो तब की हैं जब हम साथ में फिल्म देखने जा रहे थे. मैंने अपना चेहरा इसलिए छुपाया हुआ था क्योंकि उन दिनों मैं सोशल मीडिया पर पॉपुलर होना नहीं चाहता था."
मीजान ने बताया कि वह नहीं चाहते हैं कि उनकी निजी जिंदगी को पब्लिक किया जाए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का चुनाव सोच समझ कर किया जाना चाहिए. मीजान ने साफ बताया कि वह अभी सिंगल हैं और अपने काम पर फोकस करना चाहते हैं.
गौरतलब है कि मीजान जल्द ही फिल्म 'मलाल' से डेब्यू करेंगे. इस फिल्म का निर्देशन मंगेश हदावले ने किया है. 'मलाल' से न सिर्फ मीजान डेब्यू कर रहे हैं बल्कि निर्देशक संजय लीला भंसाली की भतीजी शर्मिन सेहगल भी इस फिल्म से ही इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं.
मुंबई: मीजान जाफरी की डेब्यू फिल्म 'मलाल' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. एक्टर इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी कड़ी में एक चैट शो के दौरान मीजान ने बिग-बी की नातिन नव्या नवेली नंदा से शादी करने की इच्छा जताई और उनसे अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की.
दरअसल, मीजान और नव्या नवेली नंदा के रिलेशनशिप में होने की अफवाहें पिछले काफी वक्त से आ रही थीं. ऐसे में एक चैट शो के दौरान जब पूछा गया कि वह किसे मारना चाहेंगे? किससे शादी करना चाहेंगे और किसके साथ हुकअप करना चाहेंगे? तो मीजान ने इन सवालों के दिलचस्प जवाब दिए.
इस गेम (kill, marry and hook-up) में मीजान को तीन विकल्प दिए गए थे. ये विकल्प थे- नव्या नवेली नंदा, सारा अली खान और अनन्या पांडे. मीजान ने शादी के लिए नव्या नवेली नंदा को चुना जबकि सारा अली खान को हुकअप के लिए चुना और अनन्या को किल करने का फैसला किया.
मालूम हो कि मीजान और नव्या के थिएटर से बाहर आने की कुछ तस्वीरें पिछले साल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थीं. इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें आईं.
हालांकि गेम में मीजान ने नव्या का नाम जरूर लिया, मगर जब उनसे पूछा गया कि वह कब इस रिलेशनशिप को स्वीकार करेंगे तो वह इससे पूरी तरह मुकर गए. बजाए इस बात का हां या नहीं में जवाब देने के मीजान ने इस पर खुलकर सफाई दी.
मीजान ने कहा, "मैं क्यों स्वीकार करूं जब कोई रिलेशनशिप में है ही नहीं." इस बारे में सफाई देते हुए उन्होंने कहा, "कोई रिलेशनशिप नहीं है, ठीक है. हम दोस्त हैं. दोस्ती का भी एक रिश्ता होता है. यह बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड टाइप का डेटिंग रिलेशनशिप नहीं है."
मीजान ने कहा, "क्योंकि हम अपने बाकी दोस्तों को छोड़ कर साथ में थिएटर से बाहर निकले तो इसका मतलब ये नहीं है कि... खैर छोड़िए."
मीजान ने इस बात का भी जवाब दिया कि नव्या के साथ नजर आई कुछ तस्वीरों में उन्होंने अपना चेहरा क्यों छुपाया है. उन्होंने कहा, "हम न्यूयॉर्क में साथ पढ़ा करते थे, और जो तस्वीरें वायरल हुई हैं वो तब की हैं जब हम साथ में फिल्म देखने जा रहे थे. मैंने अपना चेहरा इसलिए छुपाया हुआ था क्योंकि उन दिनों मैं सोशल मीडिया पर पॉपुलर होना नहीं चाहता था."
मीजान ने बताया कि वह नहीं चाहते हैं कि उनकी निजी जिंदगी को पब्लिक किया जाए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का चुनाव सोच समझ कर किया जाना चाहिए. मीजान ने साफ बताया कि वह अभी सिंगल हैं और अपने काम पर फोकस करना चाहते हैं.
गौरतलब है कि मीजान जल्द ही फिल्म 'मलाल' से डेब्यू करेंगे. इस फिल्म का निर्देशन मंगेश हदावले ने किया है. 'मलाल' से न सिर्फ मीजान डेब्यू कर रहे हैं बल्कि निर्देशक संजय लीला भंसाली की भतीजी शर्मिन सेहगल भी इस फिल्म से ही इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं.
Conclusion: