मुंबई : तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मास्टर' 29 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इस फिल्म में तलपति विजय और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं. ऑनलाइन प्रसारक अमेजन प्राइम वीडियो ने बुधवार को यह जानकारी दी.
इस फिल्म की पटकथा लोकेश कंगराज ने लिखी है और उन्होंने ही इसका निर्देशन भी किया है. सिनेमाघरों में यह फिल्म पोंगल के मौके पर 13 जनवरी को रिलीज हुई थी.
'मास्टर' फिल्म की कहानी जॉन दुराईराज नाम के एक शराबी प्रोफेसर (विजय) के आसपास घूमती है, जिसे एक नाबालिग स्कूल में भेजा जाता है. यहां उनका सामना भवानी (सेतुपति) जैसे गैंगेस्टर से होता है, जो बच्चों का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों के लिए कर रहा होता है.
पढ़ें : वरुण और नताशा अलीबाग से लौटे मुंबई
विजय ने कहा कि वह 'खुश' हैं कि इस फिल्म का आनंद अमेजन पर भारत समेत अन्य देशों के दर्शक भी उठा सकते हैं. कंगराज ने कहा कि यह बेहद सुखद अनुभव है कि यह फिल्म वैश्विक स्तर पर अमेजन पर रिलीज हो रही है.
इस फिल्म में मालविका मोहनन, अंद्रेया जरमेह समेत अन्य कलाकार हैं.