मुंबईः रानी मुखर्जी ने गुरूवार को कहा कि उनकी अपकमिंग क्राइम-ड्रामा फिल्म 'मर्दानी 2' बिना किसी प्रमोशनल सॉन्ग के रिलीज होगी क्योंकि फिल्म का मकसद देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसात्मक क्राइम के प्रति स्ट्रॉंग मैसेज देना है, और इसे बिना किसी प्रमोशनल सॉन्ग की मार्केटिंग के बगैर किया जाएगा.
रानी मुखर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'हम अपने मैसेज की पवित्रता को बचाए रखना चाहते हैं और इसीलिए कोई भी मार्केटिंग तरीका नहीं अपनाना चाहते हैं जैसे कि एक प्रमोशनल सॉन्ग को शूट करना ताकि और ज्यादा चर्चा और नजरें इस मुद्दे पर हों. हमें लगता है कि गाना डालना हमारे मकसद के विरोध में जाएगा.'
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'जब एक तरफ हम एक मजबूत मैसेज देने की कोशिश कर रहें हैं, हम न तो म्यूजिक रिकॉर्ड या शूट कर सकते हैं क्योंकि वह फिल्म के मकसद में घालमेल कर देगा.'
पढ़ें- 'दबंग 3' से किच्चा का लुक रिलीज, क्लाइमेक्स सीन से हुआ वायरल
फिल्म के मेकर्स के अनुसार, वह इस बेहद संजीदा मुद्दे पर फिल्म के जरिए बातचीत करना चाहते हैं और उन्होंने फिल्म में किसी भी तरह के व्यवधान से बचने के लिए कोई भी प्रमोशनल गाना न डालने का फैसला किया है.
रानी मुखर्जी की क्रिटकली अकलेम्ड फिल्म के सेकेंड पार्ट में भी बहुत ही उम्दा और थ्रिलिंग स्टोरीलाइन है जो कि रियल लाइफ क्राइम घटनाओं से इंस्पायर्ड हैं जिसमें देशभर में महिलाओं के खिलाफ हो रहे हिंसात्मक क्राइम्स पर रौशनी डाली गई है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">