मुंबईः पूर्व मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रन फंड (यूनिसेफ) के साथ मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ जागरुकता फैलना का फैसला किया है.
यूनिसेफ इंडिया द्वारा साझा किए गए वीडियो में, छिल्लर लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की अपील कर रही हैं ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.
छिल्लर कहती हैं, 'कोरोना वायरस ने हम सभी को एक ऐसे संकट में डाल दिया है जो सीमाओं से परे है और बहुत खतरनाक है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस समय अपने घर में रह रही हूं क्योंकि मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि मेरा परिवार और मेरे दोस्त और आप सब सुरक्षित रहें.'
22 वर्षीय अभिनेत्री ने कोरोना वायरस के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इसके बारे में भी जानकारियां साझा की.
उन्होंने कहा, 'सोशल डिस्टैंसिंग का मलतब है घर पर रहना और जब हम किराने का सामान लाने बाहर भी जाएं तब भी दूसरे व्यक्ति से दूरी बनाए रखना.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- टाइगर, उर्वशी और आयुष्मान ने भी मुंबई पुलिस का किया धन्यवाद
मानुषी अब आगामी हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म 'पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली हैं.
(इनपुट्स- एएनआई)