ETV Bharat / sitara

'ममंगम' ट्रेलर आउटः निर्भिक योद्धा के रूप में नजर आए मामूट्टी - मामूट्टी स्टारर ममंगम ट्रेलर आउट

मलयालम मेगास्टार मामूट्टी की अपकमिंग फिल्म 'ममंगम' के मेकर्स ने शनिवार को सोशल मीडिया पर फिल्म का एक्शन और रोमांच से भरपूर ट्रेलर रिलीज किया.

Mamangam trailer out
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 10:29 PM IST

चेन्नईः साउथ मेगास्टार मामूट्टी स्टारर अपकमिंग फिल्म 'ममंगम' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज किया.

अपनी उम्मीदों पर खरा उतरती, दो मिनट और 4 सेकेंड के ट्रेलर ने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं.

'ममंगम' त्योहार पर आधारित जो कि 18वीं सदी में मालाबार में भरतापुजा के तट के किनारे सेलिब्रेट होता था, ट्रेलर में फिल्म के सुपर-डूपर होने की झलक नजर आती है.

एम पदमाकुमार द्वारा डायरेक्टेड फिल्म का ट्रेलर राजधानी के शॉट के साथ शुरू होता है.

स्टोरी तब खुलती है जब मामूट्टी अपनी भारी आवाज में ट्रेलर का मूड सेट करते हैं. ट्रेलर उन बहादुर औरतों के बलिदान की कहानी बताती है जिनके पति जंग के लिए जाते थे.

पढ़ें- जन्मदिन पर फैंस से बोले शाहरूख 'खराब फिल्म जानबूझकर नहीं बनाई'

अगले सीन में मामूट्टी एक लोगों की आर्मी से घिरे हुए हैं जो कि उनके स्वॉर्ड फाइटिंग स्किल्स से मात खाकर ढेर हो जाते हैं.

बजट और खर्चे के मामले में सबसे बड़ी मलयालम फिल्म के रूप में पेश की गई ममंगम में कालारीपयट्टू के मार्शल आर्ट स्किल्स को भी दिखाती है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
वेणु कुन्नापिल्ली द्वारा प्रोड्यूस फिल्म में उन्नी मुकुंदन, प्राची तेहलान और अभिरामी वी अय्यर भी अहम रोल्स में हैं.

चेन्नईः साउथ मेगास्टार मामूट्टी स्टारर अपकमिंग फिल्म 'ममंगम' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज किया.

अपनी उम्मीदों पर खरा उतरती, दो मिनट और 4 सेकेंड के ट्रेलर ने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं.

'ममंगम' त्योहार पर आधारित जो कि 18वीं सदी में मालाबार में भरतापुजा के तट के किनारे सेलिब्रेट होता था, ट्रेलर में फिल्म के सुपर-डूपर होने की झलक नजर आती है.

एम पदमाकुमार द्वारा डायरेक्टेड फिल्म का ट्रेलर राजधानी के शॉट के साथ शुरू होता है.

स्टोरी तब खुलती है जब मामूट्टी अपनी भारी आवाज में ट्रेलर का मूड सेट करते हैं. ट्रेलर उन बहादुर औरतों के बलिदान की कहानी बताती है जिनके पति जंग के लिए जाते थे.

पढ़ें- जन्मदिन पर फैंस से बोले शाहरूख 'खराब फिल्म जानबूझकर नहीं बनाई'

अगले सीन में मामूट्टी एक लोगों की आर्मी से घिरे हुए हैं जो कि उनके स्वॉर्ड फाइटिंग स्किल्स से मात खाकर ढेर हो जाते हैं.

बजट और खर्चे के मामले में सबसे बड़ी मलयालम फिल्म के रूप में पेश की गई ममंगम में कालारीपयट्टू के मार्शल आर्ट स्किल्स को भी दिखाती है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
वेणु कुन्नापिल्ली द्वारा प्रोड्यूस फिल्म में उन्नी मुकुंदन, प्राची तेहलान और अभिरामी वी अय्यर भी अहम रोल्स में हैं.
Intro:Body:

'ममंगम' ट्रेलर आउटः निर्भिक योद्धा के रूप में नजर आए मामूट्टी

चेन्नईः साउथ मेगास्टार मामूट्टी स्टारर अपकमिंग फिल्म 'ममंगम' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज किया.

अपनी उम्मीदों पर खरा उतरती, दो मिनट और 4 सेकेंड के ट्रेलर ने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं.

'ममंगम' त्योहार पर आधारित जो कि 18वीं सदी में मालाबार में भरतापुजा के तट के किनारे सेलिब्रेट होता था, ट्रेलर में फिल्म के सुपर-डूपर होने की झलक नजर आती है.

एम पदमाकुमार द्वारा डायरेक्टेड फिल्म का ट्रेलर राजधानी के शॉट के साथ शुरू होता है.

स्टोरी तब खुलती है जब मामूट्टी अपनी भारी आवाज में ट्रेलर का मूड सेट करते हैं. ट्रेलर उन बहादुर औरतों के बलिदान की कहानी बताती है जिनके पति जंग के लिए जाते थे.

अगले सीन में मामूट्टी एक लोगों की आर्मी से घिरे हुए हैं जो कि उनके स्वॉर्ड फाइटिंग स्किल्स से मात खाकर ढेर हो जाते हैं.

बजट और खर्चे के मामले में सबसे बड़ी मलयालम फिल्म के रूप में पेश की गई ममंगम में कालारीपयट्टू के मार्शल आर्ट स्किल्स को भी दिखाती है.

वेणु कुन्नापिल्ली द्वारा प्रोड्यूस फिल्म में उन्नी मुकुंदन, प्राची तेहलान और अभिरामी वी अय्यर भी अहम रोल्स में हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.