नई दिल्ली : मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी.
उन्होंने ट्विटर लिखा, 'मैं 7 अक्टूबर से डिजे जोस एंथोनी की जन गण मन की शूटिंग कर रहा था. हम कोविड-19 के सभी उपायों का पालन कर रहे थे. नियम के अनुसार, शूटिंग में शामिल सभी लोगों ने शूटिंग से पहले अपनी जांच कराई थी. कोर्टरूम में शूटिंग के आखिरी दिन फिर से जांच कराई. दुर्भाग्य से इस बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और मुझे आइसोलेशन में जाना होगा. मुझमें लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक हूं. जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें जांच कराने और आइसोलेट होने की सलाह देता हूं. जल्द ठीक होने और काम पर लौटने की उम्मीद करता हूं. आपके प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद.'
- — Prithviraj Sukumaran (@PrithviOfficial) October 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Prithviraj Sukumaran (@PrithviOfficial) October 20, 2020
">— Prithviraj Sukumaran (@PrithviOfficial) October 20, 2020
पृथ्वीराज इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग केरल के एर्नाकुलम में कर रहे थे.
बता दें इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन सूरज वेंजरअमूडू के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. सूरज की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. फिल्म सेट पर कई सारे मामले मिलने के बाद शूटिंग को रोक दिया गया है.
पढ़ें : सुजैन का इंस्टाग्राम अकांउट हुआ था हैक, पोस्ट शेयर कर लोगों को किया 'सावधान'
मालूम हो कि पृथ्वीराज सुकुमारन मलयालम सिनेमा के जाने-माने स्टार हैं. वह एक नामी एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, सिंगर और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं. वह मलयालम फिल्म्स के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. ऐसे में दिग्गज स्टार के कोरोना का शिकार होने की खबरों से लोग चिंतित हैं. हालांकि एक्टर ने बताया है कि उन्हें फिलहाल कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं और वो ठीक हैं.