मुंबई : एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइलिश अंदाज के चलते हमेशा चर्चा में रहती हैं. उनके इस स्टाइल से उन्हें बी-टाउन की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेसेज में से एक माना जाता हैं. उनका इंस्टाग्राम उनकी स्टाइलिश फोटोज से भरा पड़ा है.
मलाइका अक्सर अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इसी बीच मलाइका अपनी नई फोटो शेयर की है, जिसमें मलाइका अंडरवाटर बिकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं. देखकर बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान कुछ ऐसा सवाल किया, जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.
दरअसल, इस फोटो में मलाइका रेड बिकनी पहने समुद्र मे तैरते हुए नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए मलाइका ने समुद्र के अंदर डाइविंग मेडिटेटिव बताया है. फोटो शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा 'द' स्टिलनेस...द कॉम...इट्स मेडिटेटिव.'
- View this post on Instagram
The stillness. The calm...... it’s meditative #Indianocean#mermaid#mytime
">