मुंबई : अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपने रिलेशनशिप को लेकर अकसर चर्चा में रहते हैं. दोनों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
हाल ही में अर्जुन ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए पैसा जुटाने की खातिर कुछ फैन्स के साथ वर्चुअल डेट रखी थी. इसके जरिये उन्होंने 300 दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों के लिए एक महीने के राशन के लिए पैसा जुटाया है. लेकिन इस इंटरव्यू के दौरान एक फैन ने अर्जुनसे उनकी लव लाइफ को लेकर सवाल किया.
एक फैन ने पूछा कि गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथवेडिंग का आपका क्या प्लान है तो इसका अर्जुन कपूर ने बहुत ही मजेदार जवाबदिया.
अर्जुन से एक फैन ने मलाइका अरोड़ा से शादी को लेकर सवाल पूछा तो एक्टर ने जवाब दिया, 'मैं जब भी शादी करूंगा आप सबको बता दूंगा.
फिलहाल तो कोई प्लान नहीं है. अभी शादी होगी भी तो कैसे, अगर करनी भी होगी. अभी कोई योजना नहीं है और इसके बारे में अभी सोचा भी नहीं है. मैं कुछ भी नहीं छिपाऊंगा.'
पढ़ें- फराह खान अली का कोविड-19 टेस्ट आया नेगेटिव, फिर भी क्वारंटाइन में रहने का लिया फैसला
अर्जुन कपूर लंबे समय से मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं. यही नहीं, अर्जुन कपूर ने इस बातचीत में मलाइका अरोड़ा के साथ अपने संबंधों को लेकर खुलकर बातचीत भी की.