मुंबई : इमरान हाशमी और ऋषि कपूर की फिल्म द बॉडी इन दिनों काफी चर्चा में है. द बॉडी को जीतू जोसेफ ने डायरेक्ट किया है. सस्पेंस, थ्रिलर, क्राइम और हॉरर से भरपूर यह फिल्म 13 दिंसबर को रिलीज होगी. आज फिल्म का एक और नया गाना रिलीज हो गया है. मैं जानता गाना काफी रोमांटिक और दिल को छू लेने वाला है. अब तक फिल्म के कई पोस्टर्स, गाने और ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं.
फिल्म द बॉडी का पहला गाना भी रोमांटिक था और इसका दूसरा सॉन्ग भी रोमांटिक ही है. मैं जानता हूं गाने को ज़ुबिन नौटियाल ने गाया है और इसके लिरिक्स समीर अंजान ने लिखे हैं. वहीं इसके म्यूजिक शमीर टंडन ने दिए है.टी-सीरीज ने गाने को यूट्यूब पर शेयर किया है.
पढ़ें- दर्शक आइडिया नहीं लगा पाएंगे 'बार्ड ऑफ ब्लड' का एंड कैसे होगा- इमरान
इमरान हाशमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी गाने के रिलीज होने की जानकारी दी है. उन्होंने इस रोमांटिक गाने के पोस्टर को शेयर करते हुए रोमांटिक कैप्शन भी लिखा-कभी कभी दिल में एक छुपी ना, होठों तक आते आते हां बन जाती है. शेयर किए गए पोस्टर में इमरान हाशमी और वेधिका एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म के नाम की ही तरह इसकी कहानी भी बॉडी के ही ईर्द गिर्द घूमती है. ट्रेलर में देखा गया था कि इमरान हाशमी की पत्नी का मर्डर हो जाता है और इसके बाद जब केस की जांच पड़ताल होती है तो उसकी बॉडी गायब हो जाती है. पूरी फिल्म सस्पेंस से भरपूर है. फिल्म में इमरान पत्नी और प्रेमिका दोनों के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.
पढ़ें- 'द बॉडी' का पहला गाना 'आइना' रिलीज, वेधिका संग रोमांस करते दिखे इमरान
फिल्म में ये भी खास है कि इसमें ऋषि कपूर को लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर देखा जाएगा. वो इसमें पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे, जो इमरान की पत्नी के मर्डर का केस हैंडल करेंगे. वहीं एक्ट्रेस शोभिता धुलीपाला इमरान खान की पत्नी के रूप में नजर आएगी और वेधिका को उनकी प्रेमिका के रूप में देखा जाएगा.