ETV Bharat / sitara

महेश भट्ट के ट्वीट पर बोले यूजर्स - 'आप सुशांत की मौत का मजाक उड़ा रहे हैं?' - महेश भट्ट टवीट सुशांत सिंह राजपूत मजाक

फिल्ममेकर महेश भट्ट ने ट्विटर पर कंकाल की तस्वीर शेयर करते हुए एक टवीट किया. जिसको लेकर उनकी खूब आलोचना की जा रही है, और कहा जा रहा है कि वह दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मजाक बना रहे हैं. अब क्या है महेश के टवीट में, और नेटिजंस क्यों कर रहे हैं उन्हें ट्रोल? चलिए जानते हैं.

users Ask Mahesh Mocking Sushant's Death
users Ask Mahesh Mocking Sushant's Death
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 8:54 PM IST

मुंबई : फिल्म निर्माता महेश भट्ट एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. बीते दिन, महेश भट्ट ने कंकाल की एक तस्वीर साझा कर 'मरने वाले पुरुषों' के बारे में एक ट्वीट किया और लिखा, "मरते हुए आदमी मज़ेदार बातें सोचते हैं - और हम सब यहां हैं, क्या हम नहीं हैं? मरने वाले पुरुष?" जैसे ही उन्होंने यह टवीट किया, वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.

जब पूरा देश अभी भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का शोक मना रहा है, जिन्होंने 14 जून को अंतिम सांस ली. ऐसे में फिल्म निर्माता को ऐसा ट्वीट करने को लेकर नेटिजेन्स ने उनकी आलोचना की. कुछ लोगों ने यह भी ताना मारा कि वह अपने ट्वीट के जरिए सुशांत की मौत का 'मजाक' बना रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, "हमेशा मौत के बारे में क्यों बात कर रहे हैं? क्या आप ब्रेनवॉश करने और आत्महत्या के लिए लोगों को आगे बढ़ाने के बारे में जुनूनी हैं?"

  • Why are always talking about death? Are u obsessesed with brainwashing and pushing ppl to suicide?

    — Phoenixrising (@ivenkyj) June 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दूसरे ने उनसे पूछा कि क्या वह 'काई पो छे' स्टार की मौत का मजाक उड़ा रहे हैं और लिखा, "क्या आप SSR का मजाक उड़ा रहे हैं, यह इतनी घटिया सोच है, अपनी पॉजिशन का फायदा उठाते हो. आपने SSR को ऐसा करने के लिए उकसाया है."

  • Are you making fun of SSR ,it's so cheap thinking, apni position ka fayda uthate ho, you have provoked SSR to do that.

    — SoMeE (@veena_nayak) June 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक अन्य उपयोगकर्ता ने कहा कि सुशांत की मौत को व्यर्थ नहीं जाना चाहिए और ट्वीट किया: "यह देखना आश्चर्यजनक है कि दिवंगत युवा लड़के ने हम में से बहुतों को अन्याय के खिलाफ प्रतिक्रिया देने के लिए जगाया है. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए. यह आपके लिए प्रतिक्रिया है जिसके लायक आप हो, मरते हुए आदमी.''

  • It is amazing to see that the late young boy has awoken so many of us from slumber to react against injustice. His sacrifice should not go in vain. This is the reaction you deserve, dying man. What you have been upto all your life was by no stretch of imagination, funny.

    — Whatsinaname (@Whatsin77646018) June 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से नेटिजंस उनकी मौत के पीछे कई साजिश बता रहे हैं. खान के बहिष्कार से लेकर भाई-भतीजावाद गिरोह को बाहर करने तक, वे यह सब कर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

महेश के लिए लोगों का गुस्सा इसलिए भी निकल रहा है कि बीते दिनों खबरें थीं कि महेश ने 'सड़क 2' के लिए सुशांत का ऑडिशन लिया था लेकिन यह फिल्म अब आदित्य रॉय कपूर कर रहे हैं.

खबरों में यह भी कहा गया कि सुशांत से मिलने के बाद महेश ने रिया को उनसे अलग हो जाने को कहा था. क्योंकि उन्हें अहसास हुआ था कि सुशांत का हाल परवीन बॉबी जैसा हो रहा है और वह बेहद डिप्रेशन में हैं. जिसका असर रिया पर भी पड़ेगा.

Read More: सुशांत आत्महत्या मामला: बॉलीवुड की इन नामचीन हस्तियों पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुकदमा दर्ज

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के मामले में मुजफ्फरपुर कोर्ट में महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, रिया चक्रवर्ती और कृति सेनन पर मुकदमा दर्ज हुआ है. अधिवक्ता सुधीर ओझा ने यह मुकदमा दर्ज कराया.

मुंबई : फिल्म निर्माता महेश भट्ट एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. बीते दिन, महेश भट्ट ने कंकाल की एक तस्वीर साझा कर 'मरने वाले पुरुषों' के बारे में एक ट्वीट किया और लिखा, "मरते हुए आदमी मज़ेदार बातें सोचते हैं - और हम सब यहां हैं, क्या हम नहीं हैं? मरने वाले पुरुष?" जैसे ही उन्होंने यह टवीट किया, वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.

जब पूरा देश अभी भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का शोक मना रहा है, जिन्होंने 14 जून को अंतिम सांस ली. ऐसे में फिल्म निर्माता को ऐसा ट्वीट करने को लेकर नेटिजेन्स ने उनकी आलोचना की. कुछ लोगों ने यह भी ताना मारा कि वह अपने ट्वीट के जरिए सुशांत की मौत का 'मजाक' बना रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, "हमेशा मौत के बारे में क्यों बात कर रहे हैं? क्या आप ब्रेनवॉश करने और आत्महत्या के लिए लोगों को आगे बढ़ाने के बारे में जुनूनी हैं?"

  • Why are always talking about death? Are u obsessesed with brainwashing and pushing ppl to suicide?

    — Phoenixrising (@ivenkyj) June 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दूसरे ने उनसे पूछा कि क्या वह 'काई पो छे' स्टार की मौत का मजाक उड़ा रहे हैं और लिखा, "क्या आप SSR का मजाक उड़ा रहे हैं, यह इतनी घटिया सोच है, अपनी पॉजिशन का फायदा उठाते हो. आपने SSR को ऐसा करने के लिए उकसाया है."

  • Are you making fun of SSR ,it's so cheap thinking, apni position ka fayda uthate ho, you have provoked SSR to do that.

    — SoMeE (@veena_nayak) June 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक अन्य उपयोगकर्ता ने कहा कि सुशांत की मौत को व्यर्थ नहीं जाना चाहिए और ट्वीट किया: "यह देखना आश्चर्यजनक है कि दिवंगत युवा लड़के ने हम में से बहुतों को अन्याय के खिलाफ प्रतिक्रिया देने के लिए जगाया है. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए. यह आपके लिए प्रतिक्रिया है जिसके लायक आप हो, मरते हुए आदमी.''

  • It is amazing to see that the late young boy has awoken so many of us from slumber to react against injustice. His sacrifice should not go in vain. This is the reaction you deserve, dying man. What you have been upto all your life was by no stretch of imagination, funny.

    — Whatsinaname (@Whatsin77646018) June 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से नेटिजंस उनकी मौत के पीछे कई साजिश बता रहे हैं. खान के बहिष्कार से लेकर भाई-भतीजावाद गिरोह को बाहर करने तक, वे यह सब कर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

महेश के लिए लोगों का गुस्सा इसलिए भी निकल रहा है कि बीते दिनों खबरें थीं कि महेश ने 'सड़क 2' के लिए सुशांत का ऑडिशन लिया था लेकिन यह फिल्म अब आदित्य रॉय कपूर कर रहे हैं.

खबरों में यह भी कहा गया कि सुशांत से मिलने के बाद महेश ने रिया को उनसे अलग हो जाने को कहा था. क्योंकि उन्हें अहसास हुआ था कि सुशांत का हाल परवीन बॉबी जैसा हो रहा है और वह बेहद डिप्रेशन में हैं. जिसका असर रिया पर भी पड़ेगा.

Read More: सुशांत आत्महत्या मामला: बॉलीवुड की इन नामचीन हस्तियों पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुकदमा दर्ज

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के मामले में मुजफ्फरपुर कोर्ट में महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, रिया चक्रवर्ती और कृति सेनन पर मुकदमा दर्ज हुआ है. अधिवक्ता सुधीर ओझा ने यह मुकदमा दर्ज कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.