मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत तो इस दुनिया से चले गए, लेकिन अपने पीछे छोड़ गए कई सारे सवाल. उनके जाने पर तमाम बयान और सवाल सामने आ रहे हैं, कोई पूछ रहा है कि सुशांत तुमने ऐसा क्यों किया? तो कोई कह रहा है सुशांत मुझे एहसास है कि तुमने ऐसा क्यों किया. सुशांत सिंह राजपूत जैसे जिंदादिल इंसान और बेहतरीन एक्टर का आत्महत्या कर लेना हर किसी को नागवार ग़ुज़र रहा है.
एक्टर की मौत के बाद मुकेश भट्ट का बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें एहसास हो गया था सुशांत किसी परेशानी से गुज़र रहे हैं. कुछ तो गड़बड़ है. मुकेश भट्ट ने कहा कि ऐसा उन्होंने परवीन बॉबी के साथ देखा था.
अब महेश भट्ट के साथ काम करने वाली लेखिका सुहृता सेनगुप्ता का जो बयान सामने आया है वो डराने वाला है, हैरान करने वाला है.
सेनगुप्ता के मुताबिक सुशांत की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही थी. महेश भट्ट ने उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती को इस बात को लेकर आगाह भी किया था. वर्ना इसका असर उनपर भी पड़ सकता है.
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक मीडिया से बात करते हुए सुहृता सेनगुप्ता ने बताया है कि 'सुशांत सिंह राजपूत एक बार भट्ट साहब से 'सड़क 2' के सिलसिले में मिलने आए थे. वह बहुत बातूनी थे. किसी भी टॉपिक पर बात कर सकते थे. चाहे वह क्वाटंम फिजिक्स हो या सिनेमा...उनके पास बहुत सी बातें हुआ करती थी. इस दौरान भट्ट साहब को समझ में आ गया था कि सुशांत की हालत परवीन बॉबी जैसी हो चुकी है. अब केवल दवाइयां ही उन्हें ठीक कर सकती हैं. रिया ने जो कुछ वक्त से सुशांत के साथ थीं उन्होंने बहुत कोशिश की थी कि सुशांत वक्त पर दवाइयां लें, लेकिन सुशांत ने दवाइयां लेने से मना कर दिया था.
करीब एक साल से सुशांत ने बाहरी दुनिया से खुद को दूर कर लिया था. रिया उनके साथ थीं, लेकिन वह भी ज्यादा वक्त तक नहीं रह सकती थीं. अब वो वक्त आ गया था जब सुशांत को अजीब-अजीब सी आवाज़ें सुनाई देने लगी थीं. उन्हें ये महसूस होने लगा था कि लोग उन्हें मारने की कोशिश कर रहे हैं. एक दिन रिया और सुशांत, एक्टर के घर पर ही अनुराग कश्यप की फिल्म देख रहे थे. इस दौरान उन्होंने रिया से कहा 'मैंने अनुराग कश्यप की फिल्म को ना कह दिया, अब वह मुझे मार देगा'
सुशांत की बातें सुनकर रिया को डर लगने लगा था. उन्होंने जब ये बात महेश भट्ट से शेयर की तो महेश भट्ट ने रिया को तुरंत सुशांत से दूर होने की सलाह दी. महेश भट्ट ने रिया को समझाया कि अब वह कुछ नहीं कर सकतीं. अगर वह सुशांत के साथ रहीं तो इसका बुरा असर उनपर भी पड़ेगा. इसके बाद रिया ने सुशांत से अलग होने का फैसला कर लिया.
वहीं, इस खुलासे के बाद लोग महेश भट्ट और उनके भाई मुकेश भट्ट पर गंभीर आरोप लगा रहे है. उन दोनों को सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग ये सवाल उठा रहे हैं कि जब उन दोनों को सुशांत की हालत के बारे में जानकारी थी, तो उन्होंने उसे बचाने के लिए कुछ किया क्यों नहीं.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के मामले के बाद से बॉलीवुड में दो भागों में बंट गया है. बॉलीवुड का एक भाग फिल्म इंडस्ट्री पर भाई-भतीजावाद करने का आरोप लगा रहा है. तो वहीं दूसरा भाग इस समय मौन धारण किए हुए बैठा हुआ है. अभिनेत्री कंगना रनौत, रणवीर शौरी, अभिनव कश्यप सहित कई और सितारों ने भी इंडस्ट्री पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आज पटना में उनके परिवार द्वारा अस्थि विसर्जन किया गया.