ETV Bharat / sitara

महेश बाबू ने बेटी सितारा संग ली 'मिरर सेल्फी', साझा की क्यूट तस्वीर - महेश बाबू मिरर सेल्फी

लॉकडाउन में घर पर कैद तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू अपने सेल्फी गेम को बेहतर करने में लगे हुए हैं. 'पोकिरी' स्टार ने इंस्टाग्राम पर दिखाया कि किस तरह उन्होंने अपनी बेटी सितारा के साथ 'मिरर सेल्फी' लेने की कोशिश की है.

mahesh babu mirro selfie, ETVbharat
महेश बाबू ने बेटी सितारा संग ली 'मिरर सेल्फी', साझा की क्यूट तस्वीर
author img

By

Published : May 28, 2020, 2:48 PM IST

हैदराबाद: तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू लॉकडाउन की इस अवधि में अपने परिवार संग जमकर वक्त बिता रहे हैं और इसकी झलकियां वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के सामने भी पेश करते रहते हैं.

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी सितारा संग एक तस्वीर साझा की, जिसमें ये दोनों आईने में देखकर सेल्फी खींचते हुए दिखे.

सुपरस्टार ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'अपने प्रतिबिंबों को ढूंढ़ रहे हैं!! सितारा के साथ मिरर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा हूं.'

इससे पहले, उन्होंने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह अपने तेरह साल के बेटे के साथ 'हू इज टॉलर' खेलते नजर आए.

इस वीडियो क्लिप में गौतम अपने पिता से कहते हैं कि वह उतने लंबे नहीं हैं और इसके बाद अभिनेता कौन सबसे लंबा है, इसे लेकर अपने बेटे को चुनौती देते हैं. वीडियो में गौतम खूब हंसते-मुस्कुराते नजर आए.

इस वीडियो को साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा था, 'हाइट चेक!! वह लंबा है #लॉकडाउनशीनैनीगंस (धोखाधड़ी).'

पढ़ें- लॉकडाउन डायरी : प्रियंका चोपड़ा ने 'वर्क फ्रॉम होम' फैशन को दिया नयापन

फिल्मफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अब एसएस राजामौली की अनाउंस हो चुकी अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाले हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

हैदराबाद: तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू लॉकडाउन की इस अवधि में अपने परिवार संग जमकर वक्त बिता रहे हैं और इसकी झलकियां वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के सामने भी पेश करते रहते हैं.

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी सितारा संग एक तस्वीर साझा की, जिसमें ये दोनों आईने में देखकर सेल्फी खींचते हुए दिखे.

सुपरस्टार ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'अपने प्रतिबिंबों को ढूंढ़ रहे हैं!! सितारा के साथ मिरर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा हूं.'

इससे पहले, उन्होंने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह अपने तेरह साल के बेटे के साथ 'हू इज टॉलर' खेलते नजर आए.

इस वीडियो क्लिप में गौतम अपने पिता से कहते हैं कि वह उतने लंबे नहीं हैं और इसके बाद अभिनेता कौन सबसे लंबा है, इसे लेकर अपने बेटे को चुनौती देते हैं. वीडियो में गौतम खूब हंसते-मुस्कुराते नजर आए.

इस वीडियो को साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा था, 'हाइट चेक!! वह लंबा है #लॉकडाउनशीनैनीगंस (धोखाधड़ी).'

पढ़ें- लॉकडाउन डायरी : प्रियंका चोपड़ा ने 'वर्क फ्रॉम होम' फैशन को दिया नयापन

फिल्मफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अब एसएस राजामौली की अनाउंस हो चुकी अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाले हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.