ETV Bharat / sitara

Official ! महेश बाबू अगली फिल्म में करेंगे परशुराम के साथ काम, साझा की पहली झलक - महेश बाबू परशुराम फिल्म

महेश बाबू ने अपने पिता कृष्णा घट्टामनेनी के जन्मदिन पर फैंस को अपनी नई फिल्म अनाउंस करके खास तोहफा दिया. परशुराम द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म एक एक्शन फैमिली ड्रामा होगी जिसका बैकग्राउंड धोखाधड़ी और बैंक स्कैम्स हैं.

mahesh babu Sarkaru Vaari Paata, ETVbharat
Official ! महेश बाबू अगली फिल्म में करेंगे परशुराम के साथ काम, साझा की पहली झलक
author img

By

Published : May 31, 2020, 10:46 AM IST

चेन्नईः अपने पिता और वेटरन हीरो कृष्णा घट्टामनेनी के बर्थडे पर तेलुगू स्टार महेश बाबू ने अपनी अगली फिल्म 'सरकारू वारि पाटा' (Sarkaru Vaari Paata) की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है.

फिल्म को 'गीता गोविंदम' फेम परशुराम ने लिखी और निर्देशित की है.

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खबर को साझा करते हुए 'महर्षि' अभिनेता ने लिखा, 'यह रहा.. #सरकारूवारिपाटा.. एक और हैट्रिक के लिए ब्लॉकबस्टर शुरूआत.'

जाहिर तौर पर फिल्म एक एक्शन फैमिली ड्रामा है जिसका बैकग्राउंड आर्थिक धोखाधड़ी और बैंक स्कैम्स हैं. महेश फिल्म के लिए नया लुक ले रहे हैं और उनका हेयरस्टाइल भी बदलने वाला है.

एसएस थमन इसका म्यूजिक देने वाले हैं तो पीएस विनोद बतौर कैमरामैन काम करेंगे. लॉकडाउन के रहते ही शूटिंग शुरू होने की उम्मीद की जा रही है.

'स्पाइडर' अभिनेता के साथ कोलैबोरेशन पर परशुराम ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि मैं हिला देने सीन्स और तालियां पड़ने वाले डायलॉग्स नहीं लिख सकता है जिससे दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएं. मेरी फिल्मों को उनकी अभी तक जरुरत नहीं पड़ी. लेकिन महेश के प्रोजेक्ट के साथ, मैं सभी कमर्शियल चीजों पर काम कर रहा हूं ताकि उनके फैंस संतुष्ट हों.'

ऐसी खबरें भी हैं कि आगामी फिल्म में 'कबीर सिंह' अभिनेत्री कियारा आडवाणी फीमेल लीड निभाने वाली हैं.

पढ़ें- अनन्या ने बनाया 'खाली-पीली' का अनऑफिशल पोस्टर, ईशान हुए हैरान

फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स और 14 रील्स एंटरटेनमेंट्स, जीएमबी एंटरटेनमेंट्स के साथ मिलकर निर्मित करने वाले हैं.

चेन्नईः अपने पिता और वेटरन हीरो कृष्णा घट्टामनेनी के बर्थडे पर तेलुगू स्टार महेश बाबू ने अपनी अगली फिल्म 'सरकारू वारि पाटा' (Sarkaru Vaari Paata) की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है.

फिल्म को 'गीता गोविंदम' फेम परशुराम ने लिखी और निर्देशित की है.

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खबर को साझा करते हुए 'महर्षि' अभिनेता ने लिखा, 'यह रहा.. #सरकारूवारिपाटा.. एक और हैट्रिक के लिए ब्लॉकबस्टर शुरूआत.'

जाहिर तौर पर फिल्म एक एक्शन फैमिली ड्रामा है जिसका बैकग्राउंड आर्थिक धोखाधड़ी और बैंक स्कैम्स हैं. महेश फिल्म के लिए नया लुक ले रहे हैं और उनका हेयरस्टाइल भी बदलने वाला है.

एसएस थमन इसका म्यूजिक देने वाले हैं तो पीएस विनोद बतौर कैमरामैन काम करेंगे. लॉकडाउन के रहते ही शूटिंग शुरू होने की उम्मीद की जा रही है.

'स्पाइडर' अभिनेता के साथ कोलैबोरेशन पर परशुराम ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि मैं हिला देने सीन्स और तालियां पड़ने वाले डायलॉग्स नहीं लिख सकता है जिससे दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएं. मेरी फिल्मों को उनकी अभी तक जरुरत नहीं पड़ी. लेकिन महेश के प्रोजेक्ट के साथ, मैं सभी कमर्शियल चीजों पर काम कर रहा हूं ताकि उनके फैंस संतुष्ट हों.'

ऐसी खबरें भी हैं कि आगामी फिल्म में 'कबीर सिंह' अभिनेत्री कियारा आडवाणी फीमेल लीड निभाने वाली हैं.

पढ़ें- अनन्या ने बनाया 'खाली-पीली' का अनऑफिशल पोस्टर, ईशान हुए हैरान

फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स और 14 रील्स एंटरटेनमेंट्स, जीएमबी एंटरटेनमेंट्स के साथ मिलकर निर्मित करने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.