ETV Bharat / sitara

VIDEO: ऐसे हुई थी फिल्म 'खलनायक' के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है' की शूटिंग - Song choli ke peeche kya hai

सुपरहिट बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'खलनायक' (Khalnayak) का सुपरहिट सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है' का मेकिंग वीडियो साझा किया है. वीडियो देखने के बाद माधुरी के फैंस जानेंगे कि कैसे माधुरी और फिल्म टीम ने इस सॉन्ग को यादगार बनाया.

माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 4:48 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' और 'मोहिनी' माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने इंस्टाग्राम (Madhuri Dixit Instagram) पर अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'खलनायक' (Khalnayak) का सुपरहिट सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है' (Making of Song Choli Ke Peeche Kya Hai) का मेकिंग वीडियो साझा किया है.

वीडियो देखने के बाद माधुरी के फैंस जान जाएंगे की इस गाने को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए माधुरी समेत फिल्म की टीम ने कितनी मेहनत की है. इस फिल्म को मशहूर फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था.

ये भी पढे़ं : आलिया भट्ट ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग पूरी कर कहा- ये सपना पूरे होने जैसा है

माधुरी द्वारा शेयर किया गये इस वीडियो में सुभाष घई को दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान फिल्म की लीड अभिनेत्री माधुरी को स्टेप बाई स्टेप डांस सीखा रहे हैं. सुभाष खुद माधुरी को बता रहे हैं कि डांस के साथ सीन में भाव कैसे सेट करने हैं.

भावुक हुईं माधुरी दीक्षित

दरअसल, यह वीडियो तब सामने आया जब डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने-3' के सेट पर निर्देशक सुभाष घई पहुंचे थे. इस डांस रियलिटी शो में माधुरी बतौर जज देखी जा रही हैं. माधुरी ने वीडियो को शेयर कर लिखा, 'खलनायक के सेट पर सुभाष घई और सरोज खान के साथ. डांस दीवाने-3 के इस खास एपिसोड में घई के साथ पुराने दिनों की याद में खो गईं, हम आपको बहुत याद करते हैं सरोज जी.'

ये भी पढे़ं : प्रियंका चोपड़ा ही नहीं इन पांच स्टार्स के पास भी हैं लक्जरी रेस्टोरेंट-कैफे

हैदराबाद : बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' और 'मोहिनी' माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने इंस्टाग्राम (Madhuri Dixit Instagram) पर अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'खलनायक' (Khalnayak) का सुपरहिट सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है' (Making of Song Choli Ke Peeche Kya Hai) का मेकिंग वीडियो साझा किया है.

वीडियो देखने के बाद माधुरी के फैंस जान जाएंगे की इस गाने को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए माधुरी समेत फिल्म की टीम ने कितनी मेहनत की है. इस फिल्म को मशहूर फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था.

ये भी पढे़ं : आलिया भट्ट ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग पूरी कर कहा- ये सपना पूरे होने जैसा है

माधुरी द्वारा शेयर किया गये इस वीडियो में सुभाष घई को दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान फिल्म की लीड अभिनेत्री माधुरी को स्टेप बाई स्टेप डांस सीखा रहे हैं. सुभाष खुद माधुरी को बता रहे हैं कि डांस के साथ सीन में भाव कैसे सेट करने हैं.

भावुक हुईं माधुरी दीक्षित

दरअसल, यह वीडियो तब सामने आया जब डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने-3' के सेट पर निर्देशक सुभाष घई पहुंचे थे. इस डांस रियलिटी शो में माधुरी बतौर जज देखी जा रही हैं. माधुरी ने वीडियो को शेयर कर लिखा, 'खलनायक के सेट पर सुभाष घई और सरोज खान के साथ. डांस दीवाने-3 के इस खास एपिसोड में घई के साथ पुराने दिनों की याद में खो गईं, हम आपको बहुत याद करते हैं सरोज जी.'

ये भी पढे़ं : प्रियंका चोपड़ा ही नहीं इन पांच स्टार्स के पास भी हैं लक्जरी रेस्टोरेंट-कैफे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.