ETV Bharat / sitara

'देवदास' को 18 साल पूरे, माधुरी ने सरोज खान संग काम को किया याद - माधुरी सरोज खान देवदास

बॉलीवुड की शानदार कोरियोग्राफर सरोज खान इसी महीने की 3 तारीख को दुनिया से रुखसत हो गईं. सरोज ने कई गानों को अपनी बेहतरीन कोरियोग्राफी से जीवंत किया है. उन्हीं में शामिल है माधुरी दीक्षित पर फिल्माया 'देवदास' का गाना 'मार डाला'. फिल्म देवदास के 18 साल पूरे होने पर माधुरी ने सरोज के साथ काम करने के लम्हों को याद किया.

Madhuri Dixit recalls working with late Saroj Khan
Madhuri Dixit recalls working with late Saroj Khan
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 10:47 PM IST

मुंबई: फिल्म 'देवदास' की रिलीज के 18 साल पूरे होने के मौके पर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने याद किया कि कैसे दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान ने उनके करियर की सबसे अच्छी डांस परफारमेंस में से एक दी.

उन्होंने फिल्म को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे दिवंगत कोरियोग्राफर ने उन्हें सांग 'मार डाला' के लिए तैयार किया.

अभिनेत्री ने लिखा, "देवदास के 18 साल पूरे, मैं इसे सरोज जी को फिल्म में मेरे बेहतरीन डांस परफारमेंस के पीछे ताकत देने के लिए समर्पित करती हूं."

माधुरी ने लिखा, "सरोज जी के साथ किसी भी गाने की शूटिंग करना मजेदार होता था. 'देवदास' एक बहुत ही खास फिल्म थी, क्योंकि इस फिल्म के सभी गाने बहुत भव्य थे। लेकिन, मैंने उनके साथ इस तरह का कोई गाना उनके साथ नहीं किया था। हमने बहुत सारी भारतीय गीत साथ में किए लेकिन इस तरह का क्लासिकल नहीं और सरोज जी भी सेमी-क्लासिकल डांसर थीं। वह कहती थीं कि यह थोड़ा कथक शैली है, ध्यान रखना। वह आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन ये ऐसी चीजें हैं जो मुझे हमेशा याद रहेंगी."

उन्होंने यह भी साझा किया कि सरोज खान कठिन स्टेप्स करने पर जोर देती थीं.

Read More: 'कसौटी जिंदगी के' अभिनेता पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव, शो की शूटिंग पर रोक

मालूम हो कि सरोज खान तीन जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कह गईं.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: फिल्म 'देवदास' की रिलीज के 18 साल पूरे होने के मौके पर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने याद किया कि कैसे दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान ने उनके करियर की सबसे अच्छी डांस परफारमेंस में से एक दी.

उन्होंने फिल्म को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे दिवंगत कोरियोग्राफर ने उन्हें सांग 'मार डाला' के लिए तैयार किया.

अभिनेत्री ने लिखा, "देवदास के 18 साल पूरे, मैं इसे सरोज जी को फिल्म में मेरे बेहतरीन डांस परफारमेंस के पीछे ताकत देने के लिए समर्पित करती हूं."

माधुरी ने लिखा, "सरोज जी के साथ किसी भी गाने की शूटिंग करना मजेदार होता था. 'देवदास' एक बहुत ही खास फिल्म थी, क्योंकि इस फिल्म के सभी गाने बहुत भव्य थे। लेकिन, मैंने उनके साथ इस तरह का कोई गाना उनके साथ नहीं किया था। हमने बहुत सारी भारतीय गीत साथ में किए लेकिन इस तरह का क्लासिकल नहीं और सरोज जी भी सेमी-क्लासिकल डांसर थीं। वह कहती थीं कि यह थोड़ा कथक शैली है, ध्यान रखना। वह आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन ये ऐसी चीजें हैं जो मुझे हमेशा याद रहेंगी."

उन्होंने यह भी साझा किया कि सरोज खान कठिन स्टेप्स करने पर जोर देती थीं.

Read More: 'कसौटी जिंदगी के' अभिनेता पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव, शो की शूटिंग पर रोक

मालूम हो कि सरोज खान तीन जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कह गईं.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.