मुंबई : हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपनी आने वाली कई वेब सीरीज की घोषणा की थी जिसमें से एक 'फाइंडिंग अनामिका' भी थी. 'फाइंडिंग अनामिका' से माधुरी दीक्षित ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. अभिनेत्री इस वेब शो से अपना पहला लुक शेयर किया है.
बॉलीवुड की 'धक-धक' गर्ल ने फैमिली ड्रामा सीरीज 'फाइंडिंग अनामिका' से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'अनामिका' की फोटो शेयर की है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें : आमिर खान ने नए गीत के लिए खुद डिजाइन किया अपना लुक
53 वर्षीय स्टार द्वारा साझा की गई तस्वीर में वह ग्लैमरस अवतार में दिखाई दे रही हैं.
'फाइंडिंग अनामिका' एक सस्पेंस फैमिली ड्रामा सीरीज है, जिसे करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने निर्मित किया है.
पढ़ें : तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप से कई घंटों हुई पूछताछ, रात में भी जारी रही छापेमारी
इस शो में माधुरी दीक्षित नेने के साथ संजय कपूर, मानव कौल भी नजर आएंगे.
'फाइंडिंग अनामिका' एक सुपरस्टार, पत्नी और मां की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अचानक गायब हो जाती है. उसकी तलाश के दौरान अभिनेत्री के जीवन में छिपे हुए सच और दर्दनाक झूठ का खुलासा होता है.