मुंबईः एक्टर राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'मेड इन चाइना' के मेकर्स ने बुधवार को दोपहर में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया. फिल्म के ट्रेलर में राजकुमार राव, परेश रावल और बोमन ईरानी इंडिया का जुगाड़ खोज लाए हैं.
2 मिनट 35 सेकेंड के ट्रेलर की शुरूआत परेश रावल द्वारा राजकुमार को कस्टमर के बारे में ज्ञान देने से शुरू होती है. परेश रावल का पहला डायलॉग है, 'तुम एक दिन बहुत बड़े आंत्रोप्नोर बनोगे. तुम्हें बस ये चाबी का कॉन्सेप्ट समझ में आ जाए बस. कस्टमर कौन है?'
फिर राजकुमार बोलते हैं, 'कस्टमर किंग है', जिसके जवाब में परेश उन्हें ग्राहकों के बारे में गुरू-ज्ञान देते हैं.
और फिर राजकुमार निकल पड़ते हैं इंटरप्रेन्योर बनने की राह पर. जिसके लिए वह कुछ सेकेंड के मोनताज में कई चीजें भेजते हैं. और इस यात्रा में सबसे बड़ा मोड़ आता है जब वह चाइना निकल पड़ते हैं.
चाइना में उन्हें मिलता है इंडिया का सबसे बड़ा जुगाड़ और उस जुगाड़ के साथ वह जा पहुंचते हैं बोमन ईरानी के पास जो कि फिल्म में गुप्त रोगों के डॉक्टर हैं.
पढ़ें- राजकुमार राव के साथ जमेगी प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी, इस फिल्म में करेंगे काम
परेश रावल, राजकुमार राव, बोमन ईरानी और गजराव राव की कॉमिक-टाइमिंग हंसा के लोट-पोट करने के लिए काफी है.
फिल्म का ट्रेलर बेहद मजेदार और यूनिक है. फिल्म में राजकुमार राव रघूबीर मेहता का कैरेक्टर कर रहे हैं जो कि एक मिडिल क्लास आदमी है और इंटरप्रेन्योर बनने का ख्वाब देखता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">