मुंबईः अलग होने के दो साल बाद, केट एलिजाबेथ ने अपनी और अपने पति लकी अली से अलग होने की वजहों से पर्दा उठाया.
केट ने लीडिंग पब्लिकेशन को दिए इंटरव्यू में लकी अली से अलग होने के अपने फैसले के बारे में बात की. केट और लकी ने 2010 में शादी की थी.
ब्रिटिश मॉडल ने कहा कि इसकी शुरूआत तब हुईं जब वह मिडिल ईस्ट में थीं और उनकी दोस्त ने भविष्यवाणी की. अंदाजे के मुताबिक, केट के नसीब में लिखा है कि वह एक इंडियन से शादी करेगी और उन्हें एक बच्चा होगा. और इस तरह मकसूद(लकी अली का असली नाम) उनकी जिंदगी में आए.
मॉडल ने कहा, 'मैं नई जगह पर परदेसी थी, इंडियन ब्यूटी और जादूगरी से पूरी तरह इम्प्रेस... तो, मुझे मकसूद से शादी करना सही लगा. मैं नहीं जानती थी कि लकी अली कौन है, और न ही उसकी पॉपुलैरिटी, मैंने मकसूद से शादी कर ली.'
पढ़ें- 'लाल कप्तान' का ट्रेलर देख फैंस के उड़े होश, कही ये बात
केट ने आगे बताया कि वह ऐसे परिवार से ताल्लुक रखतीं हैं जो शादी में बहुत यकीन रखते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">