मुंबई : मशहूर गायक-गीतकार लकी अली ने 'सैक्रीफाइस' नामक एक नया म्यूजिक वीडियो जारी किया है, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह अभी के लिए एक गीत है.
उनके कहने का अर्थ यह है कि वर्तमान समय के लिए यह गाना अनुकूल है. यह गाना लकी और लो राइडर्स का सामूहिक प्रयास है, जो बेंगलुरु के एक हिप हॉप बैंड डांसहॉल के सदस्य हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
साल 2010 में लकी संग लो की पहली मुलाकात हुई और बाद में चलकर दोनों ने कई गानों पर साथ काम किया और 'सैक्रीफाइस' उन्हीं में से एक है. इसे रिकॉर्ड करने में उन्हें तीन साल लगे और अब यह दोनों मिलकर इसके वीडियो को रिलीज करने के लिए साथ आए हैं.
लकी ने इस बारे में कहा, "इस गीत के बारे में मैं बस इतना ही कहूंगा कि यह खुद को खुद ही बयां करती है. वीडियो को समझ के साथ देखें."
पढ़ें : करण जौहर ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें, अलग अंदाज में नजर आए शाहरुख और अक्षय
वीडियो में प्रवासी मजूदरों को पैदल मीलों की दूरी तय करते और लॉकडाउन के दौरान उनके सामने आने वाली मुश्किलों को दिखाया गया है.
इनपुट-आईएएनएस