ETV Bharat / sitara

'बेटी बचाओ' सिर्फ एक अभियान बनकर नहीं रहना चाहिए : सलमान खान

सलमान खान ने तेलंगाना में हुए महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या पर अपने गुस्से को जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने कहा कि 'बेटी बचाओ' सिर्फ एक अभियान बनकर नहीं रहना चाहिए.

salman khan, salman khan news, salman khan updates, salman khan said beti bachao not be just a campaign, Salman reaction on murder in Telangana
Courtesy: ani
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 10:14 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने तेलंगाना में हुए महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या पर अपने गुस्से को जताते हुए ट्विटर पर अपनी भावनाएं प्रकट की हैं.

  • #JusticeForPriyankaReddy These r the worst kind of shaitans disguised in the human form! The pain, torture n death of innocent women like nirbhaya n Priyanka Reddy should now get us together n put an end to such shaitans who live among us, before any other innocent woman...(1/2)

    — Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) November 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: 'दबंग 3': 'मुन्ना बदनाम' का टीजर आउट, इस एक्ट्रेस के साथ थिरकेंगे चुलबुल पांडे

अपने ट्वीटर हैंडल पर उन्होंने लिखा, 'आदमी के रूप में यह सबसे खरतनाक शैतान हैं. यह दर्द, यह टार्चर और निर्भया जैसी इन मासूम महिलाओं की मौत को रोकने के लिए हमें समाज में रह रहे ऐसे शैतानों का खात्मा करना चाहिए. ताकि किसी अन्य मासूम महिला और उसके परिवार को इस तरह के दुख का सामना ना करना पड़े. इसे रोकना ही होगा. 'बेटी बचाओ' सिर्फ एक अभियान बनकर नहीं रहना चाहिए. हमें ऐसे शैतानों को इस समय बताना होगा कि हम एक हैं. भगवान उसकी आत्मा को शांति दें.'

  • (2/2)..n their family go through this extreme agony n loss as this has to be stopped. Let betii bachao not be just a campaign. This is the time to let these demons know that v all stand together. May Priyanka’s soul rest in peace #JusticeForPriyankaReddy

    — Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) November 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि तेलंगाना में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई थी और उसके शरीर को जला दिया गया था. इसके बाद पूरे देश के लोगों का गुस्सा उबाल पर है. इस मामले में पुलिस ने अपराधियों को पकड़ लिया हैं. पुलिस की भूमिका को लेकर भी लोगों के मन में गुस्सा है. पीड़िता की बहन का कहना है कि एक पुलिस स्टेशन से दूसरे पुलिस स्टेशन जाते वक्त समय बर्बाद हुआ और इसके कारण उसे ढूंढने में देर हुई.

सलमान खान के अलावा बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने भी इस घटना पर दुख जताया और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.

बात करें वर्कफ्रंट की तो सलमान जल्द फिल्म 'दबंग 3' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके अलावा सई मांजरेकर और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम भूमिका में हैं. सलमान की यह फिल्म दबंग फ्रेन्चाइजी का तीसरा भाग है.

लेकिन रिलीज से पहले ही अब फिल्म विवादों से जुड़ गई है. दरअसल, दबंग 3 के एक गाने 'हुड़ हुड़ दबंग' को लेकर विवाद मचा हुआ है. इस गाने में हिंदू संतों को डांस करते हुए दिखाया गया है. जिसको लेकर लोगों का कहना है कि इस गाने के जरिए हिंदू संतों का अपमान किया गया है. वहीं गाने को लेकर गाने की कोरियोग्राफर शबिना खान का कहना है कि इस गाने में कुछ भी अपमानजनक नहीं है.

यह 19 दिसम्बर को सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है.

इनपुट-एएनआई

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने तेलंगाना में हुए महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या पर अपने गुस्से को जताते हुए ट्विटर पर अपनी भावनाएं प्रकट की हैं.

  • #JusticeForPriyankaReddy These r the worst kind of shaitans disguised in the human form! The pain, torture n death of innocent women like nirbhaya n Priyanka Reddy should now get us together n put an end to such shaitans who live among us, before any other innocent woman...(1/2)

    — Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) November 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: 'दबंग 3': 'मुन्ना बदनाम' का टीजर आउट, इस एक्ट्रेस के साथ थिरकेंगे चुलबुल पांडे

अपने ट्वीटर हैंडल पर उन्होंने लिखा, 'आदमी के रूप में यह सबसे खरतनाक शैतान हैं. यह दर्द, यह टार्चर और निर्भया जैसी इन मासूम महिलाओं की मौत को रोकने के लिए हमें समाज में रह रहे ऐसे शैतानों का खात्मा करना चाहिए. ताकि किसी अन्य मासूम महिला और उसके परिवार को इस तरह के दुख का सामना ना करना पड़े. इसे रोकना ही होगा. 'बेटी बचाओ' सिर्फ एक अभियान बनकर नहीं रहना चाहिए. हमें ऐसे शैतानों को इस समय बताना होगा कि हम एक हैं. भगवान उसकी आत्मा को शांति दें.'

  • (2/2)..n their family go through this extreme agony n loss as this has to be stopped. Let betii bachao not be just a campaign. This is the time to let these demons know that v all stand together. May Priyanka’s soul rest in peace #JusticeForPriyankaReddy

    — Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) November 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि तेलंगाना में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई थी और उसके शरीर को जला दिया गया था. इसके बाद पूरे देश के लोगों का गुस्सा उबाल पर है. इस मामले में पुलिस ने अपराधियों को पकड़ लिया हैं. पुलिस की भूमिका को लेकर भी लोगों के मन में गुस्सा है. पीड़िता की बहन का कहना है कि एक पुलिस स्टेशन से दूसरे पुलिस स्टेशन जाते वक्त समय बर्बाद हुआ और इसके कारण उसे ढूंढने में देर हुई.

सलमान खान के अलावा बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने भी इस घटना पर दुख जताया और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.

बात करें वर्कफ्रंट की तो सलमान जल्द फिल्म 'दबंग 3' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके अलावा सई मांजरेकर और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम भूमिका में हैं. सलमान की यह फिल्म दबंग फ्रेन्चाइजी का तीसरा भाग है.

लेकिन रिलीज से पहले ही अब फिल्म विवादों से जुड़ गई है. दरअसल, दबंग 3 के एक गाने 'हुड़ हुड़ दबंग' को लेकर विवाद मचा हुआ है. इस गाने में हिंदू संतों को डांस करते हुए दिखाया गया है. जिसको लेकर लोगों का कहना है कि इस गाने के जरिए हिंदू संतों का अपमान किया गया है. वहीं गाने को लेकर गाने की कोरियोग्राफर शबिना खान का कहना है कि इस गाने में कुछ भी अपमानजनक नहीं है.

यह 19 दिसम्बर को सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है.

इनपुट-एएनआई

Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने तेलंगाना में हुए महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या पर अपने गुस्से को जताते हुए ट्विटर पर अपनी भावनाएं प्रकट की हैं.

अपने ट्वीटर हैंडल पर उन्होंने लिखा, 'आदमी के रूप में यह सबसे खरतनाक शैतान हैं. यह दर्द, यह टार्चर और निर्भया जैसी इन मासूम महिलाओं की मौत को रोकने के लिए हमें समाज में रह रहे ऐसे शैतानों का खात्मा करना चाहिए. ताकि किसी अन्य मासूम महिला और उसके परिवार को इस तरह के दुख का सामना ना करना पड़े. इसे रोकना ही होगा. 'बेटी बचाओ' सिर्फ एक अभियान बनकर नहीं रहना चाहिए. हमें ऐसे शैतानों को इस समय बताना होगा कि हम एक हैं. भगवान उसकी आत्मा को शांति दें.'

गौरतलब है कि तेलंगाना में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई थी और उसके शरीर को जला दिया गया था. इसके बाद पूरे देश के लोगों का गुस्सा उबाल पर है. इस मामले में पुलिस ने अपराधियों को पकड़ लिया हैं. पुलिस की भूमिका को लेकर भी लोगों के मन में गुस्सा है. पीड़िता की बहन का कहना है कि एक पुलिस स्टेशन से दूसरे पुलिस स्टेशन जाते वक्त समय बर्बाद हुआ और इसके कारण उसे ढूंढने में देर हुई.

सलमान खान के अलावा बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने भी इस घटना पर दुख जताया और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.

बात करें वर्कफ्रंट की तो सलमान जल्द फिल्म 'दबंग 3' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके अलावा सई मांजरेकर और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम भूमिका में हैं. सलमान की यह फिल्म दबंग फ्रेन्चाइजी का तीसरा भाग है.

लेकिन रिलीज से पहले ही अब फिल्म विवादों से जुड़ गई है. दरअसल, दबंग 3 के एक गाने 'हुड़ हुड़ दबंग' को लेकर विवाद मचा हुआ है. इस गाने में हिंदू संतों को डांस करते हुए दिखाया गया है. जिसको लेकर लोगों का कहना है कि इस गाने के जरिए हिंदू संतों का अपमान किया गया है. वहीं गाने को लेकर गाने की कोरियोग्राफर शबिना खान का कहना है कि इस गाने में कुछ भी अपमानजनक नहीं है.

यह 19 दिसम्बर को सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है.

इनपुट-एएनआई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.