ETV Bharat / sitara

दिवंगत अभिनेता चिरंजीवी सरजा की पत्नी ने दिया बेटे को जन्म - Late actor Chiranjeevi Sarja

दिवंगत कन्नड़ अभिनेता चिरंजीवी सरजा की पत्नी मेघना सरजा ने बीते दिन यानि गुरुवार के दिन बेटे को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी चिरंजीवी सरजा के परिवार के सदस्यों ने सोशल मीडिया के जरिए दी.

Late actor Chiranjeevi Sarja's wife gives birth to baby boy
दिवंगत अभिनेता चिरंजीवी सरजा की पत्नी ने दिया बेटे को जन्म
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 10:11 AM IST

बेंगलुरू : कन्नड़ फिल्मों के दिवंगत अभिनेता चिरंजीवी सरजा की पत्नी मेघना राज ने एक बच्चे का जन्म दिया है.

गुरुवार को चिरंजीवी के भाई व अभिनेता ध्रुव सरजा ने इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी दी. उन्होंने लिखा, "बेटा हुआ है..जय हनुमान."

Late actor Chiranjeevi Sarja's wife gives birth to baby boy
ध्रुव सरजा की इंस्टाग्राम स्टोरी

ध्रुव की पत्नी प्रेरणा शंकर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा किया है. वह लिखती हैं, "मेघना और चिरू को एक बेटा हुआ है. आप सभी की दुआओं और समर्थन के लिए आपका धन्यवाद."

Late actor Chiranjeevi Sarja's wife gives birth to baby boy
ध्रुव की पत्नी प्रेरणा शंकर की इंस्टाग्राम स्टोरी

इस वक्त इंटरनेट पर इसकी एक तस्वीर भी वायरल है, जिसमें ध्रुव अपने भतीजे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं.

Late actor Chiranjeevi Sarja's wife gives birth to baby boy
ध्रुव बच्चे के साथ

तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है, "कितना प्यारा है. यह चिरंजीवी की याद दिलाता है."

बता दें कि चिरंजीवी सरजा का निधन इसी साल सात जून को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. जब चिरंजीवी का निधन हुआ तब उनकी पत्नी मेघना राज गर्भवती थीं. मेघना के लिए ये सदमा बर्दाश्त करना बेहद मुश्किल था, लेकिन होने वाले बच्चे की खातिर वह हिम्मत से काम ले रही हैं.

पढ़ें : ऋतिक की मां ने सुशांत मामले में सच जानने वालों की ईमानदारी पर उठाए सवाल

कुछ दिन पहले ही सरजा फैमिली ने मेघना की गोद भराई का जश्‍न बड़ी धूमधाम से मनाया था, जिसकी झलक मेघना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करके दिखाई थी.

बेंगलुरू : कन्नड़ फिल्मों के दिवंगत अभिनेता चिरंजीवी सरजा की पत्नी मेघना राज ने एक बच्चे का जन्म दिया है.

गुरुवार को चिरंजीवी के भाई व अभिनेता ध्रुव सरजा ने इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी दी. उन्होंने लिखा, "बेटा हुआ है..जय हनुमान."

Late actor Chiranjeevi Sarja's wife gives birth to baby boy
ध्रुव सरजा की इंस्टाग्राम स्टोरी

ध्रुव की पत्नी प्रेरणा शंकर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा किया है. वह लिखती हैं, "मेघना और चिरू को एक बेटा हुआ है. आप सभी की दुआओं और समर्थन के लिए आपका धन्यवाद."

Late actor Chiranjeevi Sarja's wife gives birth to baby boy
ध्रुव की पत्नी प्रेरणा शंकर की इंस्टाग्राम स्टोरी

इस वक्त इंटरनेट पर इसकी एक तस्वीर भी वायरल है, जिसमें ध्रुव अपने भतीजे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं.

Late actor Chiranjeevi Sarja's wife gives birth to baby boy
ध्रुव बच्चे के साथ

तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है, "कितना प्यारा है. यह चिरंजीवी की याद दिलाता है."

बता दें कि चिरंजीवी सरजा का निधन इसी साल सात जून को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. जब चिरंजीवी का निधन हुआ तब उनकी पत्नी मेघना राज गर्भवती थीं. मेघना के लिए ये सदमा बर्दाश्त करना बेहद मुश्किल था, लेकिन होने वाले बच्चे की खातिर वह हिम्मत से काम ले रही हैं.

पढ़ें : ऋतिक की मां ने सुशांत मामले में सच जानने वालों की ईमानदारी पर उठाए सवाल

कुछ दिन पहले ही सरजा फैमिली ने मेघना की गोद भराई का जश्‍न बड़ी धूमधाम से मनाया था, जिसकी झलक मेघना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करके दिखाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.