ETV Bharat / sitara

लता जी ने पीपीई किट दान करने के लिए विकास खन्ना को दिया धन्यवाद - Lata mangeshkar thanks vikas khanna

लता मंगेशकर ने दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल को 1000 पीपीई किट दान करने के लिए फिल्म निर्माता विकास खन्ना का शुक्रिया अदा किया. जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया.

लता जी ने पीपीई किट दान करने के लिए विकास खन्ना को दिया धन्यवाद, लता मंगेशकर ने विकास खन्ना को कहा धन्यवाद, Lata mangeshkar, vikas khanna, Lata mangeshkar thanks vikas khanna, Lata mangeshkar thanks vikas khanna for donating ppe kits to her hospital
लता जी ने पीपीई किट दान करने के लिए विकास खन्ना को दिया धन्यवाद
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 5:14 PM IST

मुंबई : प्लेबैक सिंगर लता मंगेशकर ने अपने दिवंगत पिता की याद में बनाए गए दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल को 1000 पीपीई किट दान करने के लिए शेफ से लेखक और फिल्म-निर्माता बने विकास खन्ना को धन्यवाद दिया है.

लता जी ने खन्ना का आभार व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "नमस्कार, मिशेलिन स्टार शेफ श्री विकास खन्ना ने हमारे हॉस्पिटल को 1000 पीपीई किट्स दान किए हैं. हम सब मंगेशकर और हमारा दीनानाथमंगेशकर अस्पताल परिवार उनका आभारी है."

खन्ना ने मंगेशकर को जवाब देते हुए कहा, "सबसे प्यारी, लता मंगेशकर जी आप हम सभी को प्रेरित करती हैं. दिल, जान, सब आपके लिए."

मार्च में लता जी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करने के लिए महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में 25 लाख रुपये का दान दिया था. उन्होंने घोषणा की थी कि वह "इस कठिन समय के दौरान सरकार की मदद करने के लिए"अपने कर्तव्य के तहत मुख्यमंत्री सहायता कोष में 25 लाख रुपये का दान कर रही हैं.

  • Namaskaar,
    Michelin Star Chef Shri @TheVikasKhanna ji ne hamare Deenanath Mangeshkar Hospital ko 1000 PPE KITS donate kiye hai. Hum sab Mangeshkar aur hamara Deenanath Mangeshkar Hospital pariwar unke aabhari hain.

    — Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- कोरोना वायरस लॉकडाउन : लावारिस जानवरों के लिए फंड जुटाएंगे अर्जुन कपूर

90 वर्षीय गायिका के पूरे देश में प्रशंसक हैं और वह हिंदी फिल्म उद्योग की मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग दिया है. बॉलीवुड से जिन लोगों ने योगदान दिया है, उनमें अक्षय कुमार, सलमान खान, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन और राजकुमार राव भी शामिल हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : प्लेबैक सिंगर लता मंगेशकर ने अपने दिवंगत पिता की याद में बनाए गए दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल को 1000 पीपीई किट दान करने के लिए शेफ से लेखक और फिल्म-निर्माता बने विकास खन्ना को धन्यवाद दिया है.

लता जी ने खन्ना का आभार व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "नमस्कार, मिशेलिन स्टार शेफ श्री विकास खन्ना ने हमारे हॉस्पिटल को 1000 पीपीई किट्स दान किए हैं. हम सब मंगेशकर और हमारा दीनानाथमंगेशकर अस्पताल परिवार उनका आभारी है."

खन्ना ने मंगेशकर को जवाब देते हुए कहा, "सबसे प्यारी, लता मंगेशकर जी आप हम सभी को प्रेरित करती हैं. दिल, जान, सब आपके लिए."

मार्च में लता जी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करने के लिए महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में 25 लाख रुपये का दान दिया था. उन्होंने घोषणा की थी कि वह "इस कठिन समय के दौरान सरकार की मदद करने के लिए"अपने कर्तव्य के तहत मुख्यमंत्री सहायता कोष में 25 लाख रुपये का दान कर रही हैं.

  • Namaskaar,
    Michelin Star Chef Shri @TheVikasKhanna ji ne hamare Deenanath Mangeshkar Hospital ko 1000 PPE KITS donate kiye hai. Hum sab Mangeshkar aur hamara Deenanath Mangeshkar Hospital pariwar unke aabhari hain.

    — Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- कोरोना वायरस लॉकडाउन : लावारिस जानवरों के लिए फंड जुटाएंगे अर्जुन कपूर

90 वर्षीय गायिका के पूरे देश में प्रशंसक हैं और वह हिंदी फिल्म उद्योग की मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग दिया है. बॉलीवुड से जिन लोगों ने योगदान दिया है, उनमें अक्षय कुमार, सलमान खान, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन और राजकुमार राव भी शामिल हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.