मुंबई : महान गायिका लता मंगेशकर जी ने रविवार के दिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई में महाराष्ट्र सरकार की कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए सराहना की और लोगों से घर पर रहने का भी आग्रह किया.
दिग्गज गायिका ने अपने ट्विटर हैंडल पर सरकार और मुख्यमंत्री ठाकरे द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की.
-
नमस्कार.आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय उद्धव ठाकरे जी ने महाराष्ट्र की आज की परिस्थिति के बारे में जो कहा और जो कदम हमारी सरकार उठा रही है वो सचमें सराहनीय है.सर्व धर्म के लोगों को एक होकर हमारे मुख्यमंत्री जी का साथ देना चाहिए.एक बार फिरसे बिनती है ,घरमें रहें सुरक्षित रहें
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नमस्कार.आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय उद्धव ठाकरे जी ने महाराष्ट्र की आज की परिस्थिति के बारे में जो कहा और जो कदम हमारी सरकार उठा रही है वो सचमें सराहनीय है.सर्व धर्म के लोगों को एक होकर हमारे मुख्यमंत्री जी का साथ देना चाहिए.एक बार फिरसे बिनती है ,घरमें रहें सुरक्षित रहें
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 26, 2020नमस्कार.आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय उद्धव ठाकरे जी ने महाराष्ट्र की आज की परिस्थिति के बारे में जो कहा और जो कदम हमारी सरकार उठा रही है वो सचमें सराहनीय है.सर्व धर्म के लोगों को एक होकर हमारे मुख्यमंत्री जी का साथ देना चाहिए.एक बार फिरसे बिनती है ,घरमें रहें सुरक्षित रहें
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 26, 2020
उन्होंने ट्वीट में लिखा, " नमस्कार.आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय उद्धव ठाकरे जी ने महाराष्ट्र की आज की परिस्थिति के बारे में जो कहा और जो कदम हमारी सरकार उठा रही है वह सच में सराहनीय है. सर्व धर्म के लोगों को एक होकर हमारे मुख्यमंत्री जी का साथ देना चाहिए. एक बार फिर से बिनती है ,घर में रहें सुरक्षित रहें"
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सोमवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्य में वर्तमान कोविड -19 की स्थिति पर चर्चा करने वाले हैं.
(इनपुट-एएनआई)