ETV Bharat / sitara

Miss Universe लारा दत्ता ने हरनाज संधू को जीत पर दी बधाई, बोलीं- 21 साल से था इंतजार - lara dutta Miss Universe 2021

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू से पहले एक्ट्रेस लारा दत्ता ने 13 मई 2000 को मिस यूनिवर्स खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया था. यह दूसरी बार था जब देश की किसी बेटी ने मिस यूनिवर्स अपने नाम किया था.

Harnaaz Sandhu
हरनाज संधू
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 12:03 PM IST

हैदराबाद : साल 2021 में 21 साल की मॉडल हरनाज संधू ने 21 साल बाद देश की झोली में मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब डालकर इतिहास रच दिया है. देश की बेटी हरनाज पर पूरे देश को गर्व हो रहा है और कोने-कोने से हरनाज को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाईयां भेजी जा रही हैं. इधर, बॉलीवुड से भी हरनाज को जीत की बधाई जा रही हैं. ऐसे में देश की दूसरी मिस यूनिवर्स (2000) और एक्ट्रेस लारा दत्ता ने भी हरनाज को खिताब जीतने पर बधाई दी है.

बता दें, देश की दूसरी मिस यूनिवर्स (2000) और बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने हरनाज संधू को बधाई देते हुए लिखा, 'बधाई हरनाज संधू, क्लब में आपका स्वागत है, हम पिछले 21 साल से इंतजार कर रहे थे, हमें आप पर गर्व हैं, लाखों सपने सच हुए.'

बता दें, एक्ट्रेस लारा दत्ता ने 13 मई 2000 को मिस यूनिवर्स खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया था. यह दूसरी बार था जब देश की किसी बेटी ने मिस यूनिवर्स अपने नाम किया था. देश के लिए सबसे पहले मिस यूनिवर्स (1994) खिताब लाने वालीं देश की बेटी और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन थीं.

बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने हरनाज संधू को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए लिखा, 'और नई मिस यूनिवर्स....मिस इंडिया हैं... बधाई हरनाज संधू...21 साल बाद ताज घर लाने के लिए.'

हरनाज संधू के विनिंग वर्ड्स

हरनाज संधू इस ऐतिहासिक जीत के बाद अपने बयान में कहा, 'मैं ईश्वर, माता-पिता और मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन का आभार प्रकट करती हूं, जिन्होंने इस पूरी यात्रा में मेरा मार्गदर्शन किया और मेरी सहायता की'.

संधू ने कहा, 'मेरी जीत की कामना और प्रार्थना करने वाले सभी लोगों को ढेर सारा प्यार, 21 साल बाद इस गौरवशाली ताज को भारत लाना गर्व का क्षण है'.

ये भी पढे़ं : Miss Universe 2021: हरनाज संधू का कभी बनता था खूब मजाक, देश की इस बेटी पर आज है सबको नाज

हैदराबाद : साल 2021 में 21 साल की मॉडल हरनाज संधू ने 21 साल बाद देश की झोली में मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब डालकर इतिहास रच दिया है. देश की बेटी हरनाज पर पूरे देश को गर्व हो रहा है और कोने-कोने से हरनाज को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाईयां भेजी जा रही हैं. इधर, बॉलीवुड से भी हरनाज को जीत की बधाई जा रही हैं. ऐसे में देश की दूसरी मिस यूनिवर्स (2000) और एक्ट्रेस लारा दत्ता ने भी हरनाज को खिताब जीतने पर बधाई दी है.

बता दें, देश की दूसरी मिस यूनिवर्स (2000) और बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने हरनाज संधू को बधाई देते हुए लिखा, 'बधाई हरनाज संधू, क्लब में आपका स्वागत है, हम पिछले 21 साल से इंतजार कर रहे थे, हमें आप पर गर्व हैं, लाखों सपने सच हुए.'

बता दें, एक्ट्रेस लारा दत्ता ने 13 मई 2000 को मिस यूनिवर्स खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया था. यह दूसरी बार था जब देश की किसी बेटी ने मिस यूनिवर्स अपने नाम किया था. देश के लिए सबसे पहले मिस यूनिवर्स (1994) खिताब लाने वालीं देश की बेटी और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन थीं.

बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने हरनाज संधू को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए लिखा, 'और नई मिस यूनिवर्स....मिस इंडिया हैं... बधाई हरनाज संधू...21 साल बाद ताज घर लाने के लिए.'

हरनाज संधू के विनिंग वर्ड्स

हरनाज संधू इस ऐतिहासिक जीत के बाद अपने बयान में कहा, 'मैं ईश्वर, माता-पिता और मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन का आभार प्रकट करती हूं, जिन्होंने इस पूरी यात्रा में मेरा मार्गदर्शन किया और मेरी सहायता की'.

संधू ने कहा, 'मेरी जीत की कामना और प्रार्थना करने वाले सभी लोगों को ढेर सारा प्यार, 21 साल बाद इस गौरवशाली ताज को भारत लाना गर्व का क्षण है'.

ये भी पढे़ं : Miss Universe 2021: हरनाज संधू का कभी बनता था खूब मजाक, देश की इस बेटी पर आज है सबको नाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.