मुंबईः ऐसा लगता है कि सैफ अली खान का नागा साधू अवतार दर्शकों को खास पसंद आया नहीं है. सैफ अली खान की लेटेस्ट रिलीज 'लाल कप्तान' ने अपने ओपनिंग डे पर बहुत धीमी शुरूआत की और अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 48 लाख की कमाई की.
'लाल कप्तान', एंजलिना जोली की लेटेस्ट रिलीज 'मैलफिशेंटः मिस्ट्रेस ऑफ ईवल' से बॉक्स ऑफिस पर हार गई. फिल्म ने लगभग 20 लाख से लाल कप्तान को मात देते हुए बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 70 लाख की कमाई की.
पढ़ें- Public Review: 'लाल कप्तान' को देख दर्शकों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ाने के लिए नवदीप सिंह द्वारा डायरेक्टेड फिल्म लाल कप्तान का ट्रेलर तीन हिस्सों में रिलीज हुआ था.
आनंद एल. राय और इरोज इंटरनेशनल द्वारा प्रोड्यूस फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.