ETV Bharat / sitara

'लाल कप्तान' का ट्रेलर देख फैंस के उड़े होश, कही ये बात - लाल कप्तान

फिल्म लाल कप्तान का ट्रेलर आ चुका है. इस फिल्म के पहले हिस्से में आप सैफ को नागा साधु के किरदार में देख सकते हैं, जो बदले की आग में जल रहा है. वहीं ट्रेलर के आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. यूट्यूब से लेकर ट्विटर एक लाल कप्तान के बारे में ही बातें हो रही हैं.

Laal Kaptaan trailer reactions
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 8:16 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:06 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की फिल्म 'लाल कप्तान' का ट्रेलर आ चुका है. इस फिल्म के पहले हिस्से के बारे में, जिसे द हंट कहा जा रहा है. ट्रेलर में आप सैफ को नागा साधु के किरदार में देख सकते हैं, जो बदले की आग में जल रहा है. इतना ही नहीं ये किरदार बेहद खूंखार और बेरहम भी है. ट्रेलर में आप सोनाक्षी सिन्हा की आवाज को भी सुन सकते हैं.

ट्रेलर के आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. यूट्यूब से लेकर ट्विटर एक लाल कप्तान के बारे में ही बातें हो रही हैं. जहां कुछ लोग सैफ के लुक की तुलना पाइरेट्स ऑफ द कैरीबीयन के जैक स्पैरो से कर रहे हैं तो कई उनकी फिल्म के बारे में बोल रहे हैं. फैंस को सैफ का ये खतरनाक रूप काफी पसंद आ रहा है और वो इसका इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

  • #LaalKaptaan small trailer is good with effective background music but it should have been a bit longer to understand what is the story about. They should release a proper trailer otherwise I’m afraid for its opening. Saif deserves success.

    — Arsh Tanwar (@ArshTanwar2) September 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #LaalKaptaan trailer is pure Massss!!!!
    The BGM of this trailer took this movie to another level!!!
    💥💥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
    All the best to #SaifAliKhan whose look is very dangerous and massy, and the team of Laal Kaptaan,
    👇👇👇👇👇👇https://t.co/hSyvrtxbmO

    — Anuj 😎SRKian😎 (@anujrocks44) September 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि सैफ अली खान की इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा स्पेशल अपीयरेंस कर रही हैं. इस बारे में डायरेक्टर नवदीप सिंह ने बताया, 'ये एक स्पेशल अपीयरेंस है लेकिन अहम रोल होगा. मैं किसी ऐसे को लेना चाहता जो एक छाप छोड़ जाए, जिसके पास स्टार क्वालिटी और अपील हो. सोनाक्षी इस रोल में फिट बैठती हैं.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">



फिल्म लाल कप्तान में सैफ और सोनाक्षी संग एक्टर दीपक डोबरियाल, मानव विज और जोया हुसैन भी होंगे. इस फिल्म को इरोस इंटरनेशनल और आनंद एल राय के बैनर कलर येलो प्रोडक्शंस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी.

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की फिल्म 'लाल कप्तान' का ट्रेलर आ चुका है. इस फिल्म के पहले हिस्से के बारे में, जिसे द हंट कहा जा रहा है. ट्रेलर में आप सैफ को नागा साधु के किरदार में देख सकते हैं, जो बदले की आग में जल रहा है. इतना ही नहीं ये किरदार बेहद खूंखार और बेरहम भी है. ट्रेलर में आप सोनाक्षी सिन्हा की आवाज को भी सुन सकते हैं.

ट्रेलर के आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. यूट्यूब से लेकर ट्विटर एक लाल कप्तान के बारे में ही बातें हो रही हैं. जहां कुछ लोग सैफ के लुक की तुलना पाइरेट्स ऑफ द कैरीबीयन के जैक स्पैरो से कर रहे हैं तो कई उनकी फिल्म के बारे में बोल रहे हैं. फैंस को सैफ का ये खतरनाक रूप काफी पसंद आ रहा है और वो इसका इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

  • #LaalKaptaan small trailer is good with effective background music but it should have been a bit longer to understand what is the story about. They should release a proper trailer otherwise I’m afraid for its opening. Saif deserves success.

    — Arsh Tanwar (@ArshTanwar2) September 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #LaalKaptaan trailer is pure Massss!!!!
    The BGM of this trailer took this movie to another level!!!
    💥💥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
    All the best to #SaifAliKhan whose look is very dangerous and massy, and the team of Laal Kaptaan,
    👇👇👇👇👇👇https://t.co/hSyvrtxbmO

    — Anuj 😎SRKian😎 (@anujrocks44) September 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि सैफ अली खान की इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा स्पेशल अपीयरेंस कर रही हैं. इस बारे में डायरेक्टर नवदीप सिंह ने बताया, 'ये एक स्पेशल अपीयरेंस है लेकिन अहम रोल होगा. मैं किसी ऐसे को लेना चाहता जो एक छाप छोड़ जाए, जिसके पास स्टार क्वालिटी और अपील हो. सोनाक्षी इस रोल में फिट बैठती हैं.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">



फिल्म लाल कप्तान में सैफ और सोनाक्षी संग एक्टर दीपक डोबरियाल, मानव विज और जोया हुसैन भी होंगे. इस फिल्म को इरोस इंटरनेशनल और आनंद एल राय के बैनर कलर येलो प्रोडक्शंस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की फिल्म 'लाल कप्तान' का ट्रेलर आ चुका है. इस फिल्म के पहले हिस्से के बारे में, जिसे द हंट कहा जा रहा है. ट्रेलर में आप सैफ को नागा साधु के किरदार में देख सकते हैं, जो बदले की आग में जल रहा है. इतना ही नहीं ये किरदार बेहद खूंखार और बेरहम भी है. ट्रेलर में आप सोनाक्षी सिन्हा की आवाज को भी सुन सकते हैं.



ट्रेलर के आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. यूट्यूब से लेकर ट्विटर एक लाल कप्तान के बारे में ही बातें हो रही हैं. जहां कुछ लोग सैफ के लुक की तुलना पाइरेट्स ऑफ द कैरीबीयन के जैक स्पैरो से कर रहे हैं तो कई उनकी फिल्म के बारे में बोल रहे हैं. फैंस को सैफ का ये खतरनाक रूप काफी पसंद आ रहा है और वो इसका इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.



बता दें कि सैफ अली खान की इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा स्पेशल अपीयरेंस कर रही हैं. इस बारे में डायरेक्टर नवदीप सिंह ने बताया, 'ये एक स्पेशल अपीयरेंस है लेकिन अहम रोल होगा. मैं किसी ऐसे को लेना चाहता जो एक छाप छोड़ जाए, जिसके पास स्टार क्वालिटी और अपील हो. सोनाक्षी इस रोल में फिट बैठती हैं.'





फिल्म लाल कप्तान में सैफ और सोनाक्षी संग एक्टर दीपक डोबरियाल, मानव विज और जोया हुसैन भी होंगे. इस फिल्म को इरोस इंटरनेशनल और आनंद एल राय के बैनर कलर येलो प्रोडक्शंस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.