मुंबईः अभिनेता कुणाल खेमू ने भी कार्तिक आर्यन और वरुण धवन की तरह सोमवार को कोरोना वायरस थीम पर आधारित कई भाषाओं से बना हुआ रैप वीडियो साझा किया.
अभिनेता ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया जिसमें वह कोविड-19 के बारे में सावधानियां बता रहे हैं. इसके लिए अभिनेता ने गुजराती, मराठी, हिंदी और इंग्लिश समेत कई अन्य भाषाओं का इस्तेमाल किया है.
रैप के जरिए 'मलंग' अभिनेता मुख्य रुप से लोगों को घरों में रहने, हाथ धोने, चेहरे को न छूने और इकट्ठा न होने के लिए कह रहे हैं.
कई भाषाओं में रैप करते हुए अभिनेता बोले, 'स्टे एट होम लिसन टू मी. जस्ट क्लीन दोज हैंड्स एंड डोन्ट टच योर फेस, सीधे सीधे चल चाहे टेढ़ी हो राहें. बन खुद मिसाल बाकियां नू हौसला तू दे. डोन्ट होर्ड थिंग्स जस्ट रश एंड गेट देम एवरी डे. तो घर बैठो इंडिया जय हिंद जय है.'
अभिनेता ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'हालांकि भाषाओं के बारे में मेरा ज्ञान सीमित है... लेकिन संदेश सभी के लिए है. इसे खत्म करने की शक्ति हमारे साथ और हम में है तो घर पर रहो सुरक्षित रहो और प्लीज जिन्हें जरुरत है उनकी मदद करो.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- वरुण ने गाया 'लॉकडाउन' रैप, समझाया- घर से बाहर निकला तो कोरोना होगा..!
कुणाल से पहले वरुण धवन और कार्तिक आर्यन ने भी रैप गाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करने की कोशिशें की हैं.
इनके अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट समेत सभी सेलेब्स लोगों को सेल्फ-क्वारंटाइन, सेल्फ-आइसोलेशन या सोशल डिस्टैंसिंग को सख्ती से अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
(इनपुट्स- एएनआई)