ETV Bharat / sitara

कुणाल केमू को जन्मदिन पर बेटी इनाया ने दिया खास तोहफा - कुणाल केमू बर्थडे गिफ्ट

कुणाल केमू बीते दिन 37 साल के हो गए लेकिन लॉकडाउन के कारण घर में ही जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे थे. उनकी बेटी इनाया से उन्हें बेस्ट गिफ्ट मिला जो था हैंड मेड बर्थडे कार्ड और उस पर लिखा था, 'बेस्ट पापा एवर हैंड्स डाउन'.

kunal kemmu inaya, ETVbharat
कुणाल केमू को जन्मदिन पर बेटी इनाया ने दिया खास तोहफा
author img

By

Published : May 26, 2020, 8:07 AM IST

मुंबई: अभिनेता कुणाल केमू को उनकी बेटी इनाया ने हैंड मेड बर्थडे कार्ड देकर और पियानो बजाकर बर्थडे सॉन्ग के साथ विश किया है.

kunal kemmu inaya, ETVbharat
कुणाल केमू को जन्मदिन पर बेटी इनाया ने दिया खास तोहफा

बाल अभिनेता के रूप में बॉलीवुड में कदम रखने वाले कुणाल केमू सोमवार को 37 वर्ष के हो गए. वह लॉकडाउन के कारण अपना जन्मदिन घर पर ही मना रहे हैं. उनकी पत्नी अभिनेत्री सोहा अली खान और बेटी उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं.

सोहा ने अपने इंटाग्राम अकांउट पर दिन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं.

शेयर तस्वीर में इनाया अपने सिर के ऊपर एक बड़ा-सा गुब्बारा पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि अभिनेता हाथ में गिफ्ट कार्ड लिए हुए मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.

हैंडमेड कार्ड को इनाया ने अपनी मां की मदद से बनाया है, जिसमें इनाया के नन्हें पंजों के निशान हैं और कार्ड में 'बेस्ट पापा एवर हैंड्स डाउन' लिखा है.

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 'बेस्ट गिफ्ट.'

kunal kemmu inaya, ETVbharat
कुणाल केमू को जन्मदिन पर बेटी इनाया ने दिया खास तोहफा

अभिनेत्री ने उसके बाद पियानो बजाते हुए इनाया का 'हैप्पी बर्थडे' गीत गाते हुए एक वीडियो साझा किया.

पढ़ें- ओटीटी पर 'वर्जिन भानुप्रिया' को देखना थियेटर में देखने से कहीं कमतर नहीं : उर्वशी

वर्कफ्रंट की बात करें तो, कुणाल को आखिरी बार अनिल कपूर, दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर के साथ म्यूजिकल रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मलंग' में देखा गया था.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: अभिनेता कुणाल केमू को उनकी बेटी इनाया ने हैंड मेड बर्थडे कार्ड देकर और पियानो बजाकर बर्थडे सॉन्ग के साथ विश किया है.

kunal kemmu inaya, ETVbharat
कुणाल केमू को जन्मदिन पर बेटी इनाया ने दिया खास तोहफा

बाल अभिनेता के रूप में बॉलीवुड में कदम रखने वाले कुणाल केमू सोमवार को 37 वर्ष के हो गए. वह लॉकडाउन के कारण अपना जन्मदिन घर पर ही मना रहे हैं. उनकी पत्नी अभिनेत्री सोहा अली खान और बेटी उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं.

सोहा ने अपने इंटाग्राम अकांउट पर दिन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं.

शेयर तस्वीर में इनाया अपने सिर के ऊपर एक बड़ा-सा गुब्बारा पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि अभिनेता हाथ में गिफ्ट कार्ड लिए हुए मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.

हैंडमेड कार्ड को इनाया ने अपनी मां की मदद से बनाया है, जिसमें इनाया के नन्हें पंजों के निशान हैं और कार्ड में 'बेस्ट पापा एवर हैंड्स डाउन' लिखा है.

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 'बेस्ट गिफ्ट.'

kunal kemmu inaya, ETVbharat
कुणाल केमू को जन्मदिन पर बेटी इनाया ने दिया खास तोहफा

अभिनेत्री ने उसके बाद पियानो बजाते हुए इनाया का 'हैप्पी बर्थडे' गीत गाते हुए एक वीडियो साझा किया.

पढ़ें- ओटीटी पर 'वर्जिन भानुप्रिया' को देखना थियेटर में देखने से कहीं कमतर नहीं : उर्वशी

वर्कफ्रंट की बात करें तो, कुणाल को आखिरी बार अनिल कपूर, दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर के साथ म्यूजिकल रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मलंग' में देखा गया था.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.