मुंबई : स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा और उनके माता-पिता कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. कुणाल इस वक्त अपने घर पर क्वारंटाइन हैं, जबकि उनके माता-पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कामरा ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'मेरे माता-पिता कोरोना पॉजिटिव हैं और उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैं भी कोविड पॉजिटिव हूं और घर में क्वारंटाइन पर हूं. मैंने अपने संपर्क में आए लोगों से बात की है. अपने परिवार संग मैं जल्दी ही ठीक हो जाऊंगा. कृपया कोरोना को गंभीरता से लें और खूब सावधानी बरतें.'
पढ़ें : कैटरीना कैफ हुईं कोविड पॉजिटिव
उनके इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए रितेश देशमुख, उर्मिला मातोंडकर और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें और उनके माता-पिता को जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं दी हैं.
पढ़ें : कार्तिक आर्यन ने एयरलिफ्ट कराई लैम्बॉर्गिनी उरुस, जानें कितना लगा किराया
मुंबई में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.