ETV Bharat / sitara

इस शख्स ने की थी आमिर-किरण के तलाक की भविष्यवाणी, बोला- आज सच साबित हुई - केआरके का ट्वीट

आमिर खान और किरण राव के तलाक (Aamir Khan and Kiran Rao Divorce) पर अपने बेतुके बयानों से मशहूर केआरके ने फिर बिना सिर-पैर की बात कर दी है. केआरके ने कहा है कि उन्होंने कुछ साल पहले जो भविष्यवाणी की थी वह सच हो गई.

आमिर खान और किरण राव
आमिर खान और किरण राव
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 5:57 PM IST

हैदराबाद : आमिर खान और किरण राव (Aamir Khan and Kiran Rao Divorce) भले ही अलग हो गए, लेकिन उनके काम के रास्ते आज भी एक रहेंगे. यह बात अलग हुए कपल ने अपने साझा बयान में कही है. यह तो साफ है कि अलग होकर भी आमिर-किरण बात और साथ में काम करना नहीं छोड़ेंगे, लेकिन इधर, अपने बेतुके बयानों के लिए मशहूर कमाल राशिद खान (KRK) ने आमिर-किरण के तलाक पर अलगी ही बम फोड़ा है.

सलमान खान (Salman Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्मों को बुरा-बुरा कहने वाले केआरके का कहना है कि उन्होंने आमिर-किरण के तलाक की भविष्यवाणी पहली ही कर दी थी, जो आखिर में सच साबित हुई.

  • Aamir Khan Bhai Jaan Aap Mahan Ho! Salute you for being honest. Bhai it can look harsh today. But if you remember, I said few years ago that you will divorce #KiranRao soon! And today it’s reality. Ye Ho Kaya Raha Hai, Ki main Jo Bhi Kahta Hun, Wahi Sach Nikalta Hai! #DrKRK🙏🏼

    — KRK (@kamaalrkhan) July 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केआरके ने एक ट्वीट जारी किया है, जिसमें वह कह रहे हैं, 'आमिर खान भाई जान आप महान हो, आपकी ईमानदारी को सलाम, भाई आपको यह बात बुरी लग सकती है, लेकिन आपको याद हो, तो मैंने कुछ साल पहले ही कहा था कि आप किरण को जल्द ही तलाक दे देंगे और यह आज सच हो गया, ये क्या हो रहा है, मैं जो कहता हूं वो सच निकलता है.'

ये भी पढे़ं : 'लगान' के सेट पर किरण राव की इस चीज पर था आमिर खान का दिल, लेकर ही माने

केआरके अपने इन बेतुके ट्वीट से आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. कभी उनके निशाने पर सलमान खान तो कभी अक्षय कुमार रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'वक्त हमारा है' को एक वाहियात फिल्म बताया था और फिल्म के प्रोड्यूसर से टिकट के पैसे देने का अनुरोध किया था. इसके बाद अक्षय के फैंस ने केआरके को आड़े हाथ लिया था.

हैदराबाद : आमिर खान और किरण राव (Aamir Khan and Kiran Rao Divorce) भले ही अलग हो गए, लेकिन उनके काम के रास्ते आज भी एक रहेंगे. यह बात अलग हुए कपल ने अपने साझा बयान में कही है. यह तो साफ है कि अलग होकर भी आमिर-किरण बात और साथ में काम करना नहीं छोड़ेंगे, लेकिन इधर, अपने बेतुके बयानों के लिए मशहूर कमाल राशिद खान (KRK) ने आमिर-किरण के तलाक पर अलगी ही बम फोड़ा है.

सलमान खान (Salman Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्मों को बुरा-बुरा कहने वाले केआरके का कहना है कि उन्होंने आमिर-किरण के तलाक की भविष्यवाणी पहली ही कर दी थी, जो आखिर में सच साबित हुई.

  • Aamir Khan Bhai Jaan Aap Mahan Ho! Salute you for being honest. Bhai it can look harsh today. But if you remember, I said few years ago that you will divorce #KiranRao soon! And today it’s reality. Ye Ho Kaya Raha Hai, Ki main Jo Bhi Kahta Hun, Wahi Sach Nikalta Hai! #DrKRK🙏🏼

    — KRK (@kamaalrkhan) July 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केआरके ने एक ट्वीट जारी किया है, जिसमें वह कह रहे हैं, 'आमिर खान भाई जान आप महान हो, आपकी ईमानदारी को सलाम, भाई आपको यह बात बुरी लग सकती है, लेकिन आपको याद हो, तो मैंने कुछ साल पहले ही कहा था कि आप किरण को जल्द ही तलाक दे देंगे और यह आज सच हो गया, ये क्या हो रहा है, मैं जो कहता हूं वो सच निकलता है.'

ये भी पढे़ं : 'लगान' के सेट पर किरण राव की इस चीज पर था आमिर खान का दिल, लेकर ही माने

केआरके अपने इन बेतुके ट्वीट से आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. कभी उनके निशाने पर सलमान खान तो कभी अक्षय कुमार रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'वक्त हमारा है' को एक वाहियात फिल्म बताया था और फिल्म के प्रोड्यूसर से टिकट के पैसे देने का अनुरोध किया था. इसके बाद अक्षय के फैंस ने केआरके को आड़े हाथ लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.