मुबई : अभिनेत्री कृति सैनन इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और साथ-साथ उन्हें कई तरह से मोटिवेट भी करती हैं. हाल ही में कुछ ऐसा ही पोस्ट एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
कृति ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में खुद को 'वर्क इन प्रोग्रेस' बताया है. कृति ने इंस्टाग्राम पर कठिन योगा पोजिशन में एक तस्वीर पोस्ट की है. फोटो में कृति सैनन चक्रासन करती नजर आ रही हैं.
फोटो के साथ उन्होंने लिखा, "मैंने इस फोटो को पोस्ट करने का सोचा, फिर सोचा कि यह परफेक्ट नहीं है. लेकिन सब कुछ परफेक्ट क्यों होना चाहिए. #वर्कइनप्रोग्रेस. अगर आप विकसित नहीं हो रहे हैं तो आप वास्तव में जी नहीं रहे हैं, आप बस जिंदगी गुजार रहे हैं. "
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बात करें कृति के वर्कफ्रंट की तो वह आखिरी बार ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'पानीपत' में दिखीं थीं. इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर भी थे. कृति जल्द ही सरोगेसी पर आधारित फिल्म 'मिमि' में अभिनय करती नजर आएंगी.
पढ़ें : निकिता तोमर केस : अपराधियों का महिमामंडन करने के लिए 'मिर्जापुर' के निर्माता पर भड़कीं कंगना
मिमी मराठी फिल्म 'मला आई कायचय' (मैं मां बनना चाहती हूं) पर आधारित है. 'मला आई कायचय' में एक विदेशी महिला और गरीब महिला के बीच की कहानी है, जो एक बच्चे से जुड़ी है. इस फिल्म को साल 2011 में सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.
इनपुट - आईएएनएस