नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 128 स्थित एक सोसायटी में एक 24 वर्षीय युवती ने रविवार को 29वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना ने स्थानीय इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवती यूपी कैडर के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की बेटी थीं. जानकारी के अनुसार, अधिकारी ने इस वर्ष जून महीने में बीआरएस लिया था.
घटना के तुरंत बाद सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड्स और अन्य निवासियों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया. लोग युवती को अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस अब घटना के तथ्यों की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है.
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस सोसाइटी और टावर के चारों ओर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है. साथ ही, सुरक्षा गार्ड्स और अन्य निवासियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के समय की परिस्थितियों को समझा जा सके. युवती के मानसिक तनाव में होने की बात सामने आई है, लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जो इस घटना के पीछे के कारणों को स्पष्ट कर सके.
हालांकि अभी तक युवती के परिवार की ओर से किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन यदि भविष्य में कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो पुलिस उसकी जांच करेगी. यह मामला भले ही गहरे दुख और सदमे का प्रतीक है, लेकिन यह भी मानसिक स्वास्थ्य की प्रगति और उसके महत्व पर ध्यान केंद्रित करने का अवसर प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में मिला युवक का शव, डिलीवरी बॉय का करता था काम
कस्टडी में युवक की मौत, पुलिस का कहना- भागने की कोशिश में दीवार से गिरा