मुंबईः शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान और 'बिगबॉस 13' के मशहूर कंटेस्टेंट आसिम रियाज के साथ में स्क्रीन साझा करने की खबरें इंटरनेट पर कुछ समय से घूम रही हैं.
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, फिल्म निर्माता करण जौहर, जो अपनी फिल्मों में नए एक्टर्स या स्टारकिड्स को लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने सुहाना को इंट्रोड्यूस करने का बीड़ा उठाया है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह सुहाना और आसिम को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म से लॉन्च करने जा रहे हैं.
करण ने इससे पहले फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्मों में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनन्या पांडे और तासा सुतारिया को बॉलीवुड में लॉन्च किया है.
खैर, अभी इस मामले में कोई कंफर्म्ड रिपोर्ट्स सामने नहीं आई हैं.
फिल्म निर्माता के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनकी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स में बनी फिल्म 'भूत पार्ट वनः द हॉन्टेड शिप' इसी साल 21 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर लीड रोल्स निभा रहे हैं.
पढे़ं- 'बिग बॉस 13' के फिक्स होने की खबरों पर आसिम रियाज ने दिया यह जवाब
इसके अलावा फिल्म निर्माता ने नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी के साथ मिलकर नया प्रोजेक्ट 'सियाचीन वॉरियर्स' का भी ऐलान किया है.
सुहाना खान की बात करें तो काफी समय से उनके बॉलीवुड डेब्यू की चर्चाएं होती रही हैं, लेकिन न तो शाहरूख खान और न ही किसी फिल्म निर्माता ने अभी तक इस बारे में कोई प्रमुख बात कही है.
वहीं हाल ही में खत्म हुए 'बिगबॉस 13' में आसिम रियाज रनर-अप बने, आसिम सिद्धार्थ से फाइनल में हार गए. हालांकि ऐसी खबरें भी वायरल हो रही हैं कि बिगबॉस 13 के रिजल्ट में पक्षपात किया गया. चैनल वालों ने सिद्धार्थ शुक्ला के पक्ष में रिजल्ट बनाए.
यह खबर तब और ज्यादा सुर्खियों में आ गई जब चैनल की ही एक कर्मचारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका खुलासा किया, लेकिन फेरिहा नाम की इस महिला को चैनल ने अपना कर्मचारी होने से इंकार कर दिया है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)