ETV Bharat / sitara

करण ने शेयर किया एक क्यूट वीडियो, बच्चे दे रहे फैशन एडवाइस - KJO shares adorable video of munchkins Yash

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके दोनों बच्चे उन्हें फैशन एडवाइस देते नजर आ रहे हैं. यह क्यूट वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Karan johar, Karan johar, news, Karan johar updates, Karan johar shares video, KJO shares adorable video of munchkins Yash, Roohi, करण जौहर, करण जौहर ने शेयर किया एक क्यूट वीडियो
करण ने शेयर किया एक क्यूट वीडियो, बच्चे दे रहे फैशन एडवाइस
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 7:50 PM IST

मुंबई : फिल्ममेकर करण जौहर कोरोना वायरस के चलते देश में चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन में अपने बच्चों यश और रूही के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.

करण अपने बच्चों के साथ खूब शरारतें कर रहे हैं और तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. अब करण ने एक नया वीडियो शेयर किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

करण द्वारा शेयर किए गए इस नए वीडियो में वह अपने पूरे परिवार के साथ ब्रेकफास्ट एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. यश और रूही ब्रेडस्टिक्स और भुजिया एन्जॉय कर रहे हैं और साथ ही अपने पापा के फैशन के बारे में बातें कर रहे हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि रूही भुजिया खाते हुए पापा करण के फैशन च्वॉइस की बुराई कर रही हैं. करण रूही से पूछते हैं कि रूही डाडा बहुत अपसेट हैं. यश कह रहे हैं कि मुझे सिंपल कपड़े पहनने चाहिए. तुम्हें क्या लगता है?

इस सवाल पर रूही और यश कहते हैं कि गूची तो बिल्कुल भी नहीं. वह बहुत शार्प होते हैं. वीडियो ज्यादा मजेदार तब हो जाता है जब करण जौहर की मां हीरू जौहर भी बच्चों को जॉइन कर लेती हैं. करण की मां भी उन्हें सलाह देती हैं कि उन्हें फैशन सेंस में सुधार करने की जरूरत है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो कोरोना वायरस के कारण करण को भी अपना सारा काम काज सस्पेंड करना पड़ा है. बता दें, मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में करण काफी वक्त बाद निर्देशन के मैदान में उतर रहे हैं. फिल्म इसके नाम और स्टार कास्ट के ऐलान के वक्त से ही सुर्खियों में है और फैन्स को काफी वक्त से इसके पोस्टर्स का इंतजार है.

मुंबई : फिल्ममेकर करण जौहर कोरोना वायरस के चलते देश में चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन में अपने बच्चों यश और रूही के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.

करण अपने बच्चों के साथ खूब शरारतें कर रहे हैं और तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. अब करण ने एक नया वीडियो शेयर किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

करण द्वारा शेयर किए गए इस नए वीडियो में वह अपने पूरे परिवार के साथ ब्रेकफास्ट एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. यश और रूही ब्रेडस्टिक्स और भुजिया एन्जॉय कर रहे हैं और साथ ही अपने पापा के फैशन के बारे में बातें कर रहे हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि रूही भुजिया खाते हुए पापा करण के फैशन च्वॉइस की बुराई कर रही हैं. करण रूही से पूछते हैं कि रूही डाडा बहुत अपसेट हैं. यश कह रहे हैं कि मुझे सिंपल कपड़े पहनने चाहिए. तुम्हें क्या लगता है?

इस सवाल पर रूही और यश कहते हैं कि गूची तो बिल्कुल भी नहीं. वह बहुत शार्प होते हैं. वीडियो ज्यादा मजेदार तब हो जाता है जब करण जौहर की मां हीरू जौहर भी बच्चों को जॉइन कर लेती हैं. करण की मां भी उन्हें सलाह देती हैं कि उन्हें फैशन सेंस में सुधार करने की जरूरत है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो कोरोना वायरस के कारण करण को भी अपना सारा काम काज सस्पेंड करना पड़ा है. बता दें, मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में करण काफी वक्त बाद निर्देशन के मैदान में उतर रहे हैं. फिल्म इसके नाम और स्टार कास्ट के ऐलान के वक्त से ही सुर्खियों में है और फैन्स को काफी वक्त से इसके पोस्टर्स का इंतजार है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.