ETV Bharat / sitara

किम शर्मा ने फिर किया पॉल डांस, एक्स-बॉयफ्रेंड युवराज सिंह ने किया ये कमेंट - yuvraj singh

बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. किम बीते दिनों से टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस संग सुर्खियों बंटोर रही हैं. अब किम ने शुक्रवार को एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने पोल डांस वीडियो का फैंस संग साझा किया है. इससे पहले भी किम कई बार अपने पोल डांस के वीडियो साझा कर चुकी हैं.

किम शर्मा
किम शर्मा
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 7:19 PM IST

हैदराबाद : Kim Sharma Pole Dance : बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. किम बीते दिनों से टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस संग सुर्खियों बंटोर रही हैं. अब किम ने शुक्रवार को एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने पोल डांस वीडियो का फैंस संग साझा किया है. इससे पहले भी किम कई बार अपने पोल डांस के वीडियो साझा कर चुकी हैं.

अपने ताजा पोल डांस वीडियो में किम शर्मा ब्लैक स्पोर्ट्स वियर में दिख रही हैं. किम शर्मा ने पोल डांस वीडियो साझा कर लिखा है, 'कैप्शन की जरूरत नहीं है.' किम शर्मा के पोल डांस वीडियो को उनके पूर्व बॉयफ्रेंड और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी लाइक किया है. बता दें, किम और युवराज की रिलेशनशिप को लेकर भी खबरों का बाजार खूब गर्म हुआ था.

अब इस खिलाड़ी संग चर्चा में हैं.

किम इन दिनों टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस संग चर्चा में हैं. किम शर्मा और लिएंडर पेस की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिन्हें कथित कपल ने खुद अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. किम शर्मा और लिएंडर पेस मुंबई में भी स्पॉट हुए थे. इससे पहले गोवा से किम ने लिएंडर संग तस्वीरें साझा की थीं. हाल ही में कपल ने इंस्टाग्राम पर अपने रिलेशनशिप पर प्रतिक्रिया दी है.

किम शर्मा का वर्कफ्रंट

किम शर्मा ने साल 2000 में फिल्म 'मोहब्बें' से बॉलीवुड में दस्तक दी थी. फिल्म में किम शर्मा दो बड़े अभिनेता अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान संग नजर आई थीं. किम के अलावा फिल्म में शमिता शेट्टी, प्रीति झांगियानी, उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज और जिमी शेरगिल को भी देखा गया था.

इसके बाद किम ने फिल्म 'फिदा', 'कहता है दिल बार-बार', 'तुमसे अच्छा कौन है', 'नेहले पर देहला' और 'मनी है तो हनी है' में अभिनय किया था. किम को पिछली बार सुष्मिता सेन की फिल्म जिंदगी रॉक्स (2006) में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : 'यमला पगला दिवाना' पर हेमा मालिनी ने किया पति धर्मेंद्र का हूबहू डांस, वीडियो वायरल

हैदराबाद : Kim Sharma Pole Dance : बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. किम बीते दिनों से टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस संग सुर्खियों बंटोर रही हैं. अब किम ने शुक्रवार को एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने पोल डांस वीडियो का फैंस संग साझा किया है. इससे पहले भी किम कई बार अपने पोल डांस के वीडियो साझा कर चुकी हैं.

अपने ताजा पोल डांस वीडियो में किम शर्मा ब्लैक स्पोर्ट्स वियर में दिख रही हैं. किम शर्मा ने पोल डांस वीडियो साझा कर लिखा है, 'कैप्शन की जरूरत नहीं है.' किम शर्मा के पोल डांस वीडियो को उनके पूर्व बॉयफ्रेंड और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी लाइक किया है. बता दें, किम और युवराज की रिलेशनशिप को लेकर भी खबरों का बाजार खूब गर्म हुआ था.

अब इस खिलाड़ी संग चर्चा में हैं.

किम इन दिनों टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस संग चर्चा में हैं. किम शर्मा और लिएंडर पेस की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिन्हें कथित कपल ने खुद अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. किम शर्मा और लिएंडर पेस मुंबई में भी स्पॉट हुए थे. इससे पहले गोवा से किम ने लिएंडर संग तस्वीरें साझा की थीं. हाल ही में कपल ने इंस्टाग्राम पर अपने रिलेशनशिप पर प्रतिक्रिया दी है.

किम शर्मा का वर्कफ्रंट

किम शर्मा ने साल 2000 में फिल्म 'मोहब्बें' से बॉलीवुड में दस्तक दी थी. फिल्म में किम शर्मा दो बड़े अभिनेता अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान संग नजर आई थीं. किम के अलावा फिल्म में शमिता शेट्टी, प्रीति झांगियानी, उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज और जिमी शेरगिल को भी देखा गया था.

इसके बाद किम ने फिल्म 'फिदा', 'कहता है दिल बार-बार', 'तुमसे अच्छा कौन है', 'नेहले पर देहला' और 'मनी है तो हनी है' में अभिनय किया था. किम को पिछली बार सुष्मिता सेन की फिल्म जिंदगी रॉक्स (2006) में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : 'यमला पगला दिवाना' पर हेमा मालिनी ने किया पति धर्मेंद्र का हूबहू डांस, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.