मुंबईः राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश की आगामी फिल्म 'पेंगुइन' एक मनोवैज्ञानिक-थ्रिलर है, जिसमें एक भयानक दिखने वाले मास्क पहनने वाला व्यक्ति भी है.
अभिनेत्री कहती हैं कि शुरू में उन्होंने सोचा था कि यह फिल्म संगीत पर आधारित है. उन्होंने आईएएनएस से कहा, 'मेरे किरदार का नाम रिदम है, इसलिए मुझे लगा कि यह फिल्म संगीतमय होने वाली है. जबकि वास्तव में फिल्म में ज्यादा गाने भी नहीं हैं.'
- View this post on Instagram
#PenguinBTS with the man behind the lens @kharthikdop! 🎥 #PenguinOnPrime
">
अपनी शूटिंग के दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया, 'हमने 35 दिनों में फिल्म की शूटिंग की. यह बहुत कम समय में किया गया था. फिल्म में अभिनय करने वालों में हमारे तकनीशियन भी शामिल थे. लाइटमैन और मेकअप मैन भी इसका हिस्सा थे. यह बहुत मजेदार था.'
उन्होंने बताया कि फिल्म के खलनायक के बारे में सेट पर एक रहस्य था. वो कहती हैं, 'बहुत कम लोग उस नकाबपोश को जानते थे. यह दिलचस्प था. यह बहुत गुप्त था.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें- जब सैयामी खेर की वजह से अनुराग कश्यप की आंखों में आए आंसू
- View this post on Instagram
Sailing on the sets of #Penguin with the captain himself, @eashvar_karthic 🔥 #PenguinOnPrime
">
इस मनोवैज्ञानिक-थ्रिलर का 19 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर वैश्विक प्रीमियर है. फिल्म तमिल-तेलुगु, दो भाषाओं में है. दर्शकों के पास मलयालम डब वर्जन भी उपलब्ध होगा.
(इनपुट्स- आईएएनएस)