ETV Bharat / sitara

'पेंगुइन' : कीर्ति सुरेश ने बताया 35 दिन में खत्म हुई शूटिंग, नकाबपोश विलेन पर भी की बात - कीर्ति सुरेश फिल्म

अभिनेत्री कीर्ति सुरेश जिनकी फिल्म 'पेंगुइन' का 19 जून को वर्ल्ड प्रीमियर होना है, उन्होंने बताया कि शूटिंग 35 दिनों में खत्म हो गई. अभिनेत्री ने फिल्म में मास्क पहने विलेन के बारे में भी जानकारी दी कि उसे सेट पर बहुत कम लोग पहचानते थे.

keerhy suresh penguin, ETVbharat
'पेंगुइन' : कीर्ति सुरेश ने बताया 35 दिन में खत्म हुई शूटिंग, नकाबपोश विलेन पर भी की बात
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 11:54 AM IST

मुंबईः राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश की आगामी फिल्म 'पेंगुइन' एक मनोवैज्ञानिक-थ्रिलर है, जिसमें एक भयानक दिखने वाले मास्क पहनने वाला व्यक्ति भी है.

अभिनेत्री कहती हैं कि शुरू में उन्होंने सोचा था कि यह फिल्म संगीत पर आधारित है. उन्होंने आईएएनएस से कहा, 'मेरे किरदार का नाम रिदम है, इसलिए मुझे लगा कि यह फिल्म संगीतमय होने वाली है. जबकि वास्तव में फिल्म में ज्यादा गाने भी नहीं हैं.'

अपनी शूटिंग के दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया, 'हमने 35 दिनों में फिल्म की शूटिंग की. यह बहुत कम समय में किया गया था. फिल्म में अभिनय करने वालों में हमारे तकनीशियन भी शामिल थे. लाइटमैन और मेकअप मैन भी इसका हिस्सा थे. यह बहुत मजेदार था.'

उन्होंने बताया कि फिल्म के खलनायक के बारे में सेट पर एक रहस्य था. वो कहती हैं, 'बहुत कम लोग उस नकाबपोश को जानते थे. यह दिलचस्प था. यह बहुत गुप्त था.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें- जब सैयामी खेर की वजह से अनुराग कश्यप की आंखों में आए आंसू

इस मनोवैज्ञानिक-थ्रिलर का 19 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर वैश्विक प्रीमियर है. फिल्म तमिल-तेलुगु, दो भाषाओं में है. दर्शकों के पास मलयालम डब वर्जन भी उपलब्ध होगा.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश की आगामी फिल्म 'पेंगुइन' एक मनोवैज्ञानिक-थ्रिलर है, जिसमें एक भयानक दिखने वाले मास्क पहनने वाला व्यक्ति भी है.

अभिनेत्री कहती हैं कि शुरू में उन्होंने सोचा था कि यह फिल्म संगीत पर आधारित है. उन्होंने आईएएनएस से कहा, 'मेरे किरदार का नाम रिदम है, इसलिए मुझे लगा कि यह फिल्म संगीतमय होने वाली है. जबकि वास्तव में फिल्म में ज्यादा गाने भी नहीं हैं.'

अपनी शूटिंग के दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया, 'हमने 35 दिनों में फिल्म की शूटिंग की. यह बहुत कम समय में किया गया था. फिल्म में अभिनय करने वालों में हमारे तकनीशियन भी शामिल थे. लाइटमैन और मेकअप मैन भी इसका हिस्सा थे. यह बहुत मजेदार था.'

उन्होंने बताया कि फिल्म के खलनायक के बारे में सेट पर एक रहस्य था. वो कहती हैं, 'बहुत कम लोग उस नकाबपोश को जानते थे. यह दिलचस्प था. यह बहुत गुप्त था.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें- जब सैयामी खेर की वजह से अनुराग कश्यप की आंखों में आए आंसू

इस मनोवैज्ञानिक-थ्रिलर का 19 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर वैश्विक प्रीमियर है. फिल्म तमिल-तेलुगु, दो भाषाओं में है. दर्शकों के पास मलयालम डब वर्जन भी उपलब्ध होगा.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.