हैदराबाद : कैटरीना कैफ ने मंगलवार को जानकारी दी कि वह कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है और उन्होंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी द्वारा अपने हेल्थ के बारे में जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैंने अपने आप को तुरंत आइसोलेट कर लिया है और घर पर क्वारंटाइन में हूं. सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं. मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि कृपया तुरंत जांच करवाएं. कृपया सुरक्षित रहें और ध्यान रखें.'
पढ़ें : कैटरीना कैफ ने गलती से शेयर की विक्की कौशल संग फोटो, तुरंत की डिलीट
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले के साथ बॉलीवुड सेलेब्स के भी कोरोना से संक्रमित होने के कई मामले सामने आ रहे हैं.
पढ़ें : श्रीराम राघवन की अगली फिल्म में विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी कैटरीना कैफ!
अब तक रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, संजय लीला भंसाली, सिद्धांत चतुर्वेदी, सतीश कौशिक, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, अक्षय कुमार कोरोना के चपेट में आ चुके हैं