मुंबई : अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी के बीच अपने फैंस को सावधानी बरतने के लिए चेतावनी देते हुए फेस शील्ड मास्क पहन कर अपनी एक तस्वीर साझा की.
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अभिनेत्री एक हॉल में खड़ी हुई हैं. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "सेफ्टी फर्स्ट, आउटफिट्स तो बुरे नहीं होते."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस तस्वीर को फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर अब तक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कई सितारों सहित 4 लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है.
कैटरीना अक्सर अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करती रहती हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना अब एक सुपरहीरो बेस्ड फिल्म में नजर आने वाली हैं. निर्देशक अली अब्बास जफर लंबे समय से भारत में सुपरहीरो बेस्ड फिल्म बनाना चाहते थे. उनका ये सपना अब जल्द पूरा होने वाला है. इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी.
बीते काफी समय से चर्चा थी कि कैटरीना कैफ के साथ फिल्म में कौन सा हीरो नजर आएगा. अब खबरें है कि फिल्म में कोई मेल कलाकार नहीं होगा. कैटरीना के अपोजिट किसी भी मेल स्टार को कास्ट नहीं किया गया है.
पढ़ें : वेडिंग एनिवर्सरी पर आयुष्मान ने पत्नी ताहिरा के लिए लिखा स्पेशल नोट
कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह बहुत जल्द फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार दिखाई देंगे. इसके अलावा वह ईशान खट्टर और सिद्धार्थ चतुर्वेदी के साथ फिल्म 'फोन भूत' में भी दिखाई देंगी. ये फिल्म गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित एक हॉरर कॉमेडी है जो 2021 में रिलीज़ होने वाली है.